Kota: आज से पूरे देश में 15 से 18 साल की एज ग्रुप के लिए वैक्सीनेशन (Vaccination) की शुरुआत हो रही है. कोटा एजुकेशन हब है, कोचिंग सिटी है देशभर के कोचिंग स्टूडेंट कोटा में पढ़ाई करने के लिए आते हैं ऐसे में 15 से 18 साल के स्टूडेंट्स की तादाद बढ़ी है, जिन्हें आज से वैक्सीन लगने वाली है और वैक्सीनेशन सेंटरो पर बड़ी संख्या में कोचिंग छात्रों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही है जो आज वैक्सीनेशन की शुरुआत के साथ पहले ही दिन वैक्सीन लगवाना चाहते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Baran Weather Update: हाड़ कंपा देने वाली ठंड से जनजीवन प्रभावित, आगामी 3-4 दिन शीतलहर चलने की संभावना


स्टूडेंट्स का मानना है कि लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और आज से जब वैक्सीन की शुरुआत हो रही है तो वह अपने आप को वैक्सीन लगवा करके कोरोना से सुरक्षित करना चाहते हैं. कोटा (Kota News) आपको बता दें कि कोटा में वैक्सीनेशन की शुरुआत के साथ 150 साइट पर प्रशासन ने टीकाकरण की व्यवस्था की है 80 सीएचसी, 70 पीएचसी ओर डिस्पेंसरी सहित माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में साइट बनाई गई है. सीएचसी ओर पीसीएचसी पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (online registration) की व्यवस्था की गई. स्कूली बच्चों के उन्ही के स्कूल में टीकाकरण करवाने की व्यवस्था की गई है.