Ahoi Ashtami 2024 Vrat Niyam: 24 अक्टूबर को रखा जाएगा अहोई अष्टमी का व्रत, जान लें इस दिन क्या करें और क्या नहीं
Advertisement
trendingNow12484476

Ahoi Ashtami 2024 Vrat Niyam: 24 अक्टूबर को रखा जाएगा अहोई अष्टमी का व्रत, जान लें इस दिन क्या करें और क्या नहीं

Ahoi Ashtami 2024 Vrat ke Niyam: हर वर्ष कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर कालाष्टमी का व्रत रखा जाता है. इस दिन माताएं अपनी संतान की कुशलता, खुशहाली और अच्छे स्वास्थ्य के लिए निर्जला व्रत रखती हैं.

Ahoi Ashtami 2024 Vrat Niyam: 24 अक्टूबर को रखा जाएगा अहोई अष्टमी का व्रत, जान लें इस दिन क्या करें और क्या नहीं

Ahoi Ashtami 2024 Niyam: हर वर्ष कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर कालाष्टमी का व्रत रखा जाता है. इस दिन माताएं अपनी संतान की कुशलता, खुशहाली और अच्छे स्वास्थ्य के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. इसके बाद रात को तारों को अर्घ्य देने के बाद व्रत का पारण करती हैं. इस साल अहोई अष्टमी का व्रत 24 अक्टूबर दिन गुरुवार को रखा जाएगा. जो माताएं इस दिन व्रत रखती हैं उनको कुछ नियमों का पालन विशेष रूप से करना चाहिए. आइए जानते हैं इस दिन क्या करें और क्या नहीं...

 

अहोई अष्टमी के दिन क्या न करें

किसी भी नुकीली चीजों का प्रयोग करें
अहोई अष्टमी व्रत रखने वाली महिलाओं को कैंची या चाकू जैसी नुकीली चीजों का प्रयोग करने से बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Car Shubh Muhurat: धनतेरस या दिवाली पर खरीदने जा रहे हैं वाहन? जल्दी से जान लें शुभ मुहूर्त

 

न करें लड़ाई-झगड़ा
अहोई अष्टमी पर किसी से भूलकर भी लड़ाई-झगड़ा नहीं करना चाहिए. 

सुई और धागा न करें इस्तेमाल
अहोई अष्टमी पर सूई और धागा के इस्तेमाल से बचना चाहिए.

न करें मिट्टी से जुड़ा काम
अहोई अष्टमी पर मिट्टी से जुड़े कार्य जैसे खुदाई नहीं करनी चाहिए.

तामसिक भोजन न खाएं
अहोई अष्टमी पर सात्विक भोजन ही खाएं. तामसिक भोजन नहीं खाना चाहिए.

 

अहोई अष्टमी पर क्या करें
- अहोई अष्टमी पर दान-पुण्य करना शुभ माना जाता है.
इस दिन आप किसी जरूरतमंद को अन्न का दान करें या भोजन खिलाएं.
अहोई पर गौ माता की सेवा करना भी अच्छा होता है.
पूजा के बाद अहोई माता को 8 पूड़ी, 8 मालपुएं, दूध, चावल का भोग लगाएं.

 

अहोई अष्टमी का महत्व
अहोई अष्टमी पर अहोई माता की पूजा करने का विधान है. धार्मिक शास्रों के अनुसार अहोई माता को मां पार्वती का रूप माना जाता है. जो महिलाएं इनकी पूजा करती हैं उनकी संतान को लंबी उम्र, सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है. 

 

अहोई अष्टमी तिथि 2024
कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत 24 अक्टूबर को सुबह 01 बजकर 08 मिनट पर हो रही है. वहीं, इसका समापन 25 अक्टूबर को सुबह 01 बजकर 58 मिनट पर होगा. इसके चलते अहोई अष्टमी का व्रत 24 अक्टूबर दिन गुरुवार को ही रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें: Kalashtami 2024: मासिक कालाष्टमी पर करें ये सरल सा काम, काल भैरव दूर करेंगे सभी रोग-दोष!

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news