Fastag KYC Update: फास्टैग लगभग सारी कारों में आपको देखने को मिल जाएगा. फास्टैग की मदद से टोल पर लंबी-लंबी लाइनों से बचा जा सकता है. सड़क पर चलने वाली चार पहिया गाड़ियों या उससे अधिक के लिए फास्टैग जरूरी है. वहीं फास्टैग को लेकर बड़ा बदलाव हुआ. जिसके मुताबिक अगर 31 जनवरी की शाम तक KYC अपडेट नहीं किया तो फास्टैग काम नहीं करेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फास्टैग स्टिकर के लिए KYC जरूरी कर दिया गया है.KYC अपडेट की लास्ट डेट 31 जनवरी है. अगर 31 जनवरी तक आप फास्टैग KYC अपडेट नहीं करते हैं तो फास्टैग डिएक्टिव हो जाएगा. इस वजह से अगर आप किसी भी टोल नाके से गुजरेंगे तो  फास्टैग से पैसे नहीं कटेंगे और आपको दोगुना टोल टैक्स पड़ेगा. इसलिए आपको तुरंत फास्टैग KYC अपडेट कर लेना चाहिए. 


Fastag KYC Update कैसे करें


Fastag KYC अपडेट करने के लिए fastag.ihmcl.com पर जाएं.


यहां मोबाइल नंबर की मदद से लॉगइन करें. 


लॉगइन करने के बाद आपको केवाईसी अपडेट का ऑप्शन दिखाई देगा.


इसमें पैन या आधार कार्ड अपलोड करें.


ऑफलाइन Fastag KYC Update कैसे करें


ऑफलाइन अपडेट करने के लिए आपको उसी बैंक में जाना होगा, जिसका Fastag है.


यहां आपको एक फॉर्म भरने को दिया जाएगा.


फॉर्म भरकर सब्मिट करें.


जिसके बाद फास्टैग अपडेट हो जाएगा.


Fastag KYC Update होने के बाद आपके फोन में मैसेज आ जाएगा.


Padma Shri Award 2024: राजस्थान के इन गौरवशाली लोगों को मिलेगा पद्मश्री,जानिए क्या किया काम?


Rajasthan- भजनलाल सरकार ने फिर किया प्रशासनिक फेरबदल, 9 IPS अधिकारियों के किए तबादले, देखें सूची