Bundi: रेस्टोरेंट के बाहर फायरिंग मामले में 4 बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार जब्त
बूंदी (Bundi News) में 20 जुलाई की रात, तलाब गांव हाईवे पर हुई फायरिंग की वारदात में हिंडोली पुलिस ने 4 बदमाशों को पकड़ा है और उनके पास से दो देसी पिस्टल बरामद की है.
Bundi: राजस्थान के बूंदी (Bundi News) में 20 जुलाई की रात, तलाब गांव हाईवे पर हुई फायरिंग की वारदात में हिंडोली पुलिस ने 4 बदमाशों को पकड़ा है और उनके पास से दो देसी पिस्टल बरामद की है. 6 महीने पहले बूंदी जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र में आने वाले तालाब गांव हाईवे पर एक रेस्टोरेंट के बाहर फायरिंग में एक किशोर को गोलियां लगी थी और वह घायल हो गया था, वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए थे, पुलिस ने मामले में जांच के बाद तीन बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और एक और बदमाश की गिरफ्तारी बरखेड़ा से हुई जिसके पास से पुलिस ने दो देसी पिस्टल जब्त किए हैं.
पुलिस ने फैजल उर्फ बच्चा, अमन मिर्जा, शाहनवाज निवासी कोटा, गुरप्रीत सिंह बरखेड़ा बूंदी को गिरफ्तार किया है. इससे पहले राजा त्रिलोकचन्द्र सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें: जयपुर में फिर मिले ओमिक्रॉन मरीज, कोरोना एक्टिव केसों की संख्या हुई 262
पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त राजा उर्फ वाजिद ने पूछताछ में बताया कि उसके 19 जुलाई को जन्मदिन के अगले दिन अपने दोस्तों के साथ शराब पार्टी के लिए तालेड़ा नहर के पास शराब की दुकान से पांच बियर ली थी और बियर पीने के लिये रात को बून्दी टनल की तरफ आये थे लेकिन हमारा टनल से आगे पेन्ट्रोल पम्प के पास सांवरिया रेस्टोरेन्ट के सामने दो तीन लड़कों में कहासुनी हुई और फैसल बच्चा और अमन मिर्चा ने फायरिंग कर दी जिसमें एक किशोर को गोली लगी.
Report: Sandeep Vyas