Kota: राजस्थान के कोटा जिले में पढ़ाई के तनाव में एक बार कोचिंग स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया है. शुक्रवार दोपहर छात्र ने अपनी मां के सामने ही नवीं मंजिल से छलांग लगा दी और जहां छात्र गिरा वहां जमीन में गड्ढा हो गया. साथ ही यह घटना CCTV में भी कैद हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छात्र के नीचे गिरने की आवाज सुनकर बिल्डिंग के लोग मौके पर पहुंचे और गंभीर घायल अवस्था में छात्र को अस्पताल ले जाते लेकिन उसकी मौत हो गई. घटना जवाहर नगर थाना क्षेत्र में राजीव गांधी नगर स्थित रिहायशी बिल्डिंग की है. बता दें कि मृतक स्वर्णा शांतनु कोलकाता का निवासी था और करीब 1 साल से अपनी मां के साथ इसी बिल्डिंग में रह रहा था.


यह भी पढ़ें - क्यूं लटक रही है IAS टीना डाबी पर जांच की तलवार, भीलवाड़ा के मामले का पकिस्तान कनेक्शन


CCTV में कैद हुई भयानक तस्वीरें 
यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि स्वर्णा सिर और कोहनी के बल जमीन पर गिरा और जहां गिरा वहां जमीन में गड्‌ढा हो गया. साथ ही बिल्डिंग में काम करने वाले धनराज ने बताया कि हम बाहर खड़े थे तभी गार्ड ने बच्चे के गिरने की सूचना दी. मां को बताने गए तो पता चला कि स्वर्णा ने मां के सामने ही छलांग लगाई है.


Reporter: KK Sharma


खबरें और भी हैं...


सवाई माधोपुर में साधारण सभा की बैठक में बवाल, MLA अशोक बैरवा और MP सुखबीर सिंह हुए एक जुट, सदन छोड़कर निकले बाहर


Jaipur News : SMS हड़ताली डॉक्टरों पर सरकारी का एक्शन कब, इमरजेंसी, ओपीडी ठप्प, मरीज परेशान


Chanakya Niti : शादी के बाद स्त्री में दिखें ये लक्षण तो समझो बुरा वक्त आने वाला है


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिवाली से पहले दिया बोनस वाला बड़ा गिफ्ट, इन कर्मचारियों की जेब में आएगा मोटा पैसा