Kota News : रामगंज मंडी में आए चाइनीज लहसुन को गुस्साए किसानों ने बिकने से रुकवाया, 10 कट्टे छोड़ कर भागा व्यापारी
Kota News : कोटा जिले के रामगंजमंडी शहर की सब्जी मंडी में शनिवार को चाइनीज लहसुन की नीलामी का मामला सामने आया. नीलामी के दौरान 10 कट्टों में विचित्र प्रजाति का लहसुन देखकर किसान हैरान रह गए और इसकी बिक्री का विरोध किया.
Kota News : कोटा जिले की रामगंजमंडी शहर की सब्जी मंडी में शनिवार को चाइनीज लहसुन आढ़त में आने का मामला सामने आया है. आढ़त नीलामी में 10 कट्टे लहसुन की विचित्र प्रजाति देखने पर किसान भी लहसुन को देखकर दंग रह गए. हालांकि, किसानो ने लहसुन की बिक्री का विरोध किया. मौके पर भारतीय किसान संघ पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. जहां विदेशी लहसुन के बिकने का बहिष्कार कर व्यापारियों को चेतावनी दी गई.
जिसके बाद विदेशी लहसुन के 10 कट्टो को नीलामी से बाहर कर साइड में रख दिया. जिसके बाद नीलामी शुरू की गई. व्यापारियो को कहना है कि सुबह 7 बजे एक व्यापारी आया और 10 कट्टे लहसुन के रख कर गया. ओर कहा कि 300/- प्रति किलो में बैच देना नहीं बीके तो वापस लेने आऊंगा. वही विवाद के बाद व्यापारियो ने विदेशी लहसुन के कट्टो पर तिरपाल बिछाकर रख दिया.
किसान संघ अध्यक्ष प्रहलाद धाकड़ ने बताया कि शहर की सब्जी मंडी में विदेशी चाइनीज लहसुन बिकने के लिए आया था. जिसके विदेशी होने की पुष्टि कर बहिष्कार किया गया. अगर विदेशी लहसुन बिकने लगेगा तो क्षेत्र के किसानो का क्या होंगा. किसान मेहनत से फसल की बुआई कर लहसुन की पैदावार कर सब्जी मंडी लेकर आता है. ऐसे में विदेशी लहसुन महंगा बिकेंगा तो देशी लहसुन की क़ीमत में गिरावट आएँगी. जिससे किसान अपने पैदावार का खर्च भी नहीं निकाल पाएगा.
दरअसल, शहर की सब्जीमंडी में सुबह 6 बजे नीलाम शुरू हुई. जिसमे क्षेत्र के किसान सब्जियों की नीलामी के लिए पहुंचे. जिसके बाद करीब 7 बजे एक अज्ञात व्यापारी गाडी में विदेशी लहसुन लेकर पहुंचे. स्थानीय व्यापारियों ने भी पहली बार विदेशी किस्म का लहसुन देखा. ऐसे में व्यापारियो की आढ़त पर 10 कट्टे उतरे. लेकिन किसानो ने विदेशी लहसुन का विरोध करने पर कट्टो को साइड में रख दिया. ताकि व्यापारी आकर अपना माल लेकर चला जाएँगा.
Reporter- Rajendra sharma