Rajasthan Crime: ड्राइवर की लापरवाही ने ली जान! कृषि उपज मंडी में झाड़ू लगा रही थी महिला, पीछे से आया ट्रैक्टर
Kota News: राजस्थान के कोटा जिले की कृषि उपज मंडी में झाड़ू लगा रही 70 साल की वृद्ध महिला को ट्रैक्टर ने कुचल दिया. घटना के बाद से ट्रैक्टर चालक फरार है. वहीं, वृद्ध महिला की मौत हो गई है. फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.
Rajasthan News: कोटा जिले की रामगंजमंडी में एक वृद्ध महिला को ट्रैक्टर से पीछे से कुचल दिया, जिसके बाद घायल वृद्ध महिला को रामगंजमंडी अस्पताल लेकर आए, जहां पर डॉक्टर ने वृद्ध महिला को मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गया. वहीं, हॉस्पिटल में सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद मृतका के परिजनों से रिपोर्ट लेकर ट्रैक्टर को जब्त किया गया.
ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस
मामला शहर की कृषि उपज मंडी का है, जहां टीन शेड के नीचे वृद्ध महिला सोरन की मजदूरी कर रही थी. इतने में पीछे से ट्रैक्टर ने वृद्ध महिला को पीछे महिला की पीठ पर टायर चढ़ गया. आसपास के लोगों ने घायल को रामगंज मंडी हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉ. ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर लिया. वहीं, मृतका का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. एएसआई ने बताया कि वृद्धा की मौत के मामले में परिजनों से रिपोर्ट लेकर ट्रैक्टर को जब्त किया है. वहीं, ड्राइवर की तलाश की जा रही है.
परिवार में है बीमार पति और 3 पोते
बताया जा रहा है कि कृषि उपज मंडी में शाम 4 बजे साबू क्रीड़ांगन के पास टीन शेड के नीचे जैतुन बाई(70) सोरन का झाड़ू लगा रही थी. ऐसे में पीछे से माल भरने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली आई. ड्राइवर को वृद्धा नहीं दिखी और वृद्धा पर टायर चढ़ गया. लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनकर ड्राइवर नीचे आया, तो महिला टायर में दबी हुई थी. ऐसे में ड्राइवर मौके से फरार हो गया. मृतका जैतून बाई(70) शुरू से कृषि उपज मंडी में सोरन की मजदूरी का काम करती है, जिसके परिवार में बीमार पति और 3 पोते है. वहीं, मृतका का इकलौते बेटे की भी कई साल पहले मौत हो गई. मृतका अपने पोतों के पास ही रहती थी.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में ''बंटोगे तो कटोगे'' पर गरमाई सियासत! राठौड़ बोले- कांग्रेस को ऐतराज...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!