कोटा में खेल और खिलाड़ियों के लिए लोकसभा अध्यक्ष और UDH मंत्री की बड़ी सौगात
सिंथेटिक ट्रैक शिलान्यास के समारोह के दौरान यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की घोषणाएं चर्चा में रही. यूडीएच मंत्री ने कहा कि नगर निगम और यूआईटी कोटा शहर में खेल विकास के कार्यो के लिये 30 करोड़ का बजट खर्च करने जा रही है.
Kota: कोटा के खेल और खिलाड़ियों के लिये सौगात मिली है. श्रीनाथपुरम स्टेडियम में खेलो इंडिया योजना के तहत 400 मीटर के ट्रैक को सिंथेटिक ट्रैक में तब्दील करने के प्रोजेक्ट की नींव रख दी गयी तो वहीं शिलान्यास समारोह में यूआईटी-नगर निगम द्वारा खेल विकास के लिये 30 करोड़ के बजट प्रावधान के बड़े ऐलान के साथ ही यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने सौगात ने दी, ऐसे में खेलो के लिहाज से खेल और खिलाड़ियों को लाने के लिए कोटा में बड़े स्तर पर काम किये जाने का खांका खींचा जा रहा है.
ये खुशी और उत्साह है कोटा के खेल और खिलाड़ियों का, जिन्हें अब श्रीनाथपुरम् स्टेडियम के धूल-मिट्टी-गड्ढों से भरे और खासकर बरसाती दिनों में कीचड़ से अटे कच्चे ट्रैक से मुक्ति मिलने की. स्थानीय विधायकों संदीप शर्मा और कल्पना देवी के साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने स्टेडियम के लिये नवस्वीकृत सिंथेटिक ट्रैक की विधिवत् भूमि पूजन के बाद नींव रखी. 2023 तक तैयार होने जा रहे 400 मीटर के इस सिंथेटिक ट्रैक के निर्माण पर खेलो इंडिया प्रोजेक्ट के तहत कुल 7 करोड़ की राशि मंजूर हुयी है.
यह भी पढे़ं- जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी ने शेयर की ऐसी तस्वीरें, लोगों ने की 'दिलों' की बौछार
बिरला ने किया यह बड़ा दावा
ट्रैक के शिलान्यास समारोह के मौके पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र की हर पंचायत में स्टेडियम बनाने का संकल्प लिया तो वहीं संसदीय क्षेत्र के दूसरे जिले बूंदी में 20 करोड़ की लागत से बन रहे स्टेडियम और ऑल परपज एथलेटिक्स ट्रैक का भी जिक्र किया. बिरला ने इस दौरान एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि सिर्फ खेल और खिलाड़ियों के लिये सुविधाएं विकसित करने के लिहाज से ही नहीं बल्कि एजुकेशन-सर्विस और इंडस्ट्री इन सभी सेक्टर्स में कोटा देश के अव्वल शहरों में शरीक होने वाला हैं क्योंकि बेहतर रेल-सङक कनेक्टिविटी के साथ ही कोटा में ना पानी की कमी है और ना ही बिजली की.
कोटा की हर गली में चंबल के शुद्व पानी की सप्लाई होगी
सिंथेटिक ट्रैक शिलान्यास के समारोह के दौरान यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की घोषणाएं चर्चा में रही. यूडीएच मंत्री ने कहा कि नगर निगम और यूआईटी कोटा शहर में खेल विकास के कार्यो के लिये 30 करोड़ का बजट खर्च करने जा रही है. धारीवाल ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के सुझाव पर कोटा में हॉकी को प्रोत्साहित करने के लिये कुन्हाड़ी के विजयवीर क्लब स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ हॉकी ग्राउंड बनाने की बात कही तो साथ ही एक और बड़ा वादा करते हुए कहा कि अगले 1 साल में कोटा की हर गली में चंबल के शुद्व पानी की सप्लाई होगी.
हॉकी के एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड की भी घोषणा हो गयी
खेलों के आधारभूत ढांचों के अभाव के ही कारण ओलंपीक जैसी दुनिया की बङी खेल प्रतिस्पर्धाओं में भारत का पदकतालिका में स्थान छोटे-छोटे देशों से भी नीचे होता हैं. उम्मीद की जानी चाहिये कि खेल सुविधाओं और संसाधनों में बढ़ोतरी के ये सरकारी प्रयास- देर आयद-दुरुस्त आयद- की कहावत चरितार्थ करने वाले साबित होंगे और खेल प्रतिभाओं की भरमार वाले भारत में खेल विकास का एक बेहतर ढांचा और बेहतर-विश्वस्तरीय प्लेयर तैयार करने का प्लेटफॉर्म उपलब्ध करा पायेंगे. वैसे कोटा के लिये और ज्यादा ये महत्वपूर्ण हो जाता है कि सिंथेटिक ट्रैक के शिलान्यास के साथ हॉकी के एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड की भी घोषणा हो गयी है.
कोटा की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट
यह भी पढ़ें- पतियों के मुंह से ये बातें सुनना पसंद करती हैं बीवियां, शादी से पहले से होता है सपना
यह भी पढे़ं- शादी से पहले लड़कियों के बारे में लड़के जरूर जान लें ये बातें, वरना पछताते फिरेंगे लड़के
यह भी पढे़ं- कहीं आप भी तो नहीं दूसरों के सामने कर चुके हैं इन 4 बातों का जिक्र, जिंदगी भर हो सकता पछतावा