सांगोद में अब खंड विकास अधिकारी संभालेंगे परियोजना अधिकारी का काम
विभाग की कनिष्ट लिपिक रश्मि मीणा, बीपीएम मनोज नायक और आजाद अली से विभागीय कार्यों पर चर्चा कर जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इससे पूर्व विभाग के कार्मिकों ने विभाग की तरफ से पुष्पगुच्छ भेंट कर बीडीओ मीणा का स्वागत किया.
Sangod: यहां महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी का जिम्मा भी अब सांगोद पंचायत समिति के खंड विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा संभालेंगे. बीते करीब चार साल से कार्यालय में परियोजना अधिकारी का पद रिक्त होने से कार्यालय से जुड़ी सारी व्यवस्थाएं कार्यवाहक अधिकारियों के भरोसे चल रही थी.
ऐसे में कार्यालय के साथ ही इससे जुड़े आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्थाएं एवं संचालन भी कार्मिकों के भरोसे था. खंड विकास अधिकारी मीणा ने महिला बाल विकास विभाग के कार्यालय पहुंचकर परियोजना अधिकारी का पदभार ग्रहण किया.
यह भी पढे़ं-कोटा के नयापुरा थाने में खुद पर पेट्रोल छिड़ककर खुदकुशी की कोशिश, गजेंद्र सिंह शेखावत ने पूछे गंभीर सवाल
इस दौरान उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन नियमानुसार हो तथा बच्चों एवं महिलाओं को सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ मिले, इसके पूरे प्रयास किए जाएंगे. विभाग के कार्यालय समेत आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी कार्मिकों की मनमर्जी एवं लेटलतीफी पर अंकुश लगाने का पूरा प्रयास किया जाएगा. कार्मिकों के अटके मानदेय, भवन किराया, सामुदायिक कार्यक्रम की रुकी हुई राशि के जल्द भुगतान के भी प्रयास किए जाएंगे.
दिए अहम दिशा-निर्देश
इस दौरान विभाग की कनिष्ट लिपिक रश्मि मीणा, बीपीएम मनोज नायक और आजाद अली से विभागीय कार्यों पर चर्चा कर जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इससे पूर्व विभाग के कार्मिकों ने विभाग की तरफ से पुष्पगुच्छ भेंट कर बीडीओ मीणा का स्वागत किया.
बिगड़ रही सारी व्यवस्थाएं
बीते चार सालों से परियोजना अधिकारी नहीं होने से आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन भगवान भरोसे है. शहर समेत गांवों में संचालित केंद्रों का अधिकारिक निरीक्षण हुए भी अरसा बीत गया. बिना निरीक्षण के शहर के अधिकांश केंद्रों का संचालन भी कार्मिकों की मनमर्जी से हो रहा है. केंद्रों की बिगड़ रही व्यवस्थाओं में सुधार करवाना खासा चुनौतीपूर्ण साबित होगा. यहां शहर में संचालित केंद्रों की हालत भी ज्यादा सही नहीं है.