Covid-19: बेड नहीं मिला तो परिजनों ने भगवान के सामने लगा दिया स्ट्रेचर, बोले- बचा लो मालिक
जब अस्पताल में प्रशासन ने बेड खत्म होने का हवाला देकर एक मरीज को अस्पताल में भर्ती करने से इनकार किया तो परिजनों ने स्ट्रेचर को भगवान की मूर्ति के सामने रख दिया.
Kota: कोरोना (Corona) से अब हर ओर त्राहिमाम-त्राहिमाम हो रहा है. संसाधन लगातार खत्म होने के बाद अब आम आदमी अस्पतालों में भगवान के भरोसे है.
यह भी पढ़ें- Corona हालातों के आगे Kota Medical College के संसाधनों ने टेके घुटने, मरीज परेशान
एक ऐसी ही तस्वीर कोटा मेडिकल कॉलेज (Kota Medical College) कोविड अस्पताल (Covid Hospital) से निकल कर आई. यहां देखने को मिला कि जब अस्पताल में प्रशासन ने बेड खत्म होने का हवाला देकर एक मरीज को अस्पताल में भर्ती करने से इनकार किया तो परिजनों ने स्ट्रेचर को भगवान की मूर्ति के सामने रख दिया.
मानो परिजनों का कहना है कि अब भगवान आपका ही सहारा है. आप ही बचा सकते हो. परिजन भी वहीं भगवान की मूर्ति के पास बैठ गए. वहीं, अस्पतालों में बेड खत्म होने के चलते कुछ मरीजों को कॉरिडोर में व्हील चेयर पर बैठाकर ही ऑक्सीजन देनी पड़ी.
ये तस्वीरें बताने के लिए काफी हैं कि हालात कितने विकट हैं? स्थिति कितनी गंभीर हो चुकी है. अब देखना होगा कि आखिर इस स्थिति से निजात कैसे मिल सकेगी?
Reporter- KK Sharma