सांगोद: जंगली जानवर बढ़ा रहे किसानों की परेशानी, खेतों में लहलहाती फसलों को रौंद रहे
क्षेत्र में इन दिनों जंगली जानवरों ने किसानों की नींद हराम कर रखी है. जंगली जानवर खेतों में घुसकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं.
Sangod: क्षेत्र में इन दिनों जंगली जानवरों ने किसानों की नींद हराम कर रखी है. जंगली जानवर खेतों में घुसकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. किसानों के हर तरह के जतन जंगली जानवरों के झुंडों के आगे नाकाफी साबित हो रहे हैं.
किसानों ने बताया कि खेतों में इन दिनों फसलें लहलहा रही है लेकिन वनक्षेत्र एवं चारागाह क्षेत्र से यहां रह रहे जंगली जानवर किसानों की फसलों में नुकसान कर रहे हैं. किसानों ने बताया कि दिन में तो जानवर वन क्षेत्रों में छिपे रहते हैं. रात होते ही झुंड के रूप में खेतों में घुस जाते है. कई बार तो इनकी तादाद इतनी ज्यादा होती है कि पलभर में कई बीघा की फसलों को चट कर जाते हैं. खाने के साथ ही यह फसलों को रौंदकर खराब कर देते हैं. मजबूरन किसानों को जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा को लेकर खेतों में रतजगा करना पड़ रहा है.
यह भी पढे़ं- Weather Update: बारिश की गतिविधियों में कमी, तापमान में बढ़ोतरी के साथ सताने लगी उमस
किसानों ने बताया कि पहले तो जानवरों के झुंड पटाखों की आवाज सुनकर भाग जाते थे लेकिन अब तो यह भी खेतों में रोजाना पटाखों की आवाज सुनकर आदी हो चुके हैं. ऐसे में पटाखे चलाने के बाद भी यह खेतों से नहीं हटते. मजबूरन किसानों को ही टॉर्च की रोशनी में इन्हें अपने स्तर पर भगाने का जतन करना पड़ता है. इससे किसानों पर हमला करने का डर भी रहता है. पूर्व में भी क्षेत्र में जंगली जानवरों द्वारा किसानों पर हमला करने की घटनाएं हो चुकी हैं.
इन गांवों में ज्यादा समस्या
जंगली जानवरों द्वारा खेतों में घुसकर फसलों को नुकसान पहुंचाने की समस्या चरागाह एवं जंगली इलाकों से सटे गांवों में ज्यादा है. क्षेत्र के देवलीमांजी, खजूरी, झालरी, बालूहेड़ा, खंडगांव, राजगढ़ समेत दर्जनों गांवों के किसान इस समस्या से खासे त्रस्त है हालांकि सरकार ने ऐसे किसानों की सहूलियत के लिए तारबंदी योजना भी चला रखी है, लेकिन ज्यादातर खेतों में अभी भी तारबंदी नहीं होने से किसान समस्या से परेशान है.
कोटा की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- अर्श से फर्श तक पहुंच सकता है इंसान, जब बृहस्पति चलेंगे उल्टी चाल, जानें अपनी राशि पर असर
यह भी पढे़ं- सिद्धू मूसेवाला के पिता ने बनवाया बेटे के चेहरे का टैटू, फैंस बोले- एकबार वापस आ जा भाई
यह भी पढे़ं- वादियों में मंगेतर के संग डांस करते नजर आए टीना डाबी के EX पति अतहर, लोग बोले- शानदार है जोड़ी