Jhalawar: सिंचाई पंप चोरी के पांच आरोपी गिरफ्तार, एक पंप बरामद
18 नवंबर को हिम्मतगढ़ के पास चंवली बांध की नहर के पर लगे सिंचाई के मोटर पंप चुराने आए चोर मारुति वैन छोड़कर फरार हो गए थे.
Jhalawar: राजस्थान के झालावाड़ जिले (Jhalawar News) के रायपुर पुलिस ने चंवली तिराहे से मोटर पंप चोर गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर एक मोटर पंप बरामद किया है. रायपुर थाना अधिकारी इस्लाम अली ने बताया है कि गत 18 नवंबर को हिम्मतगढ़ के पास चंवली बांध की नहर के पर लगे सिंचाई के मोटर पंप चुराने आए चोर मारुति वैन छोड़कर फरार हो गए थे.
जिसके बाद पुलिस (Jhalawar Police) ने आरोपी चोरों की तलाश शुरू कर दी थी. जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने पिड़ावा थाना क्षेत्र के नारायण सिंह, संजू सिंह, नाहर सिंह, राधेश्याम और हिम्मतगढ़ निवासी कालू दांगी को चँवली तिराहे से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों के कब्जे से चोरी का एक मोटर पंप भी बरामद किया है.
यह भी पढ़ें - Baran में असंतुलित होकर खेत में पलटी मिनी बस, जड़ी-बूटियां बेचने जा रहा था सवार परिवार
पुलिस आरोपी चोरों से कड़ी पूछताछ में जुटी हुई है. जिससे और भी चोरी की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.
Report: Khalid Raza