राजस्थान के बारां (Baran News) जिले के हरनावदाशाहजी थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम 5 बजे एक घुमंतु परिवार की मिनी बस असंतुलित होकर खेत में पलट गई.
Trending Photos
Baran: राजस्थान के बारां (Baran News) जिले के हरनावदाशाहजी थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम 5 बजे एक घुमंतु परिवार की मिनी बस असंतुलित होकर खेत में पलट गई. दरअसल बस की स्टेरिंग फेल होने से यह दुघर्टना हुई और बस में सवार आधा दर्जन लोग बाल-बाल बचें. वहीं, बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है
जानकारी के अनुसार छीपाबडौद से हरनावदाशाहजी जा रही घुमंतु परिवार की मिनी बस की हरनावदाशाहजी कस्बे के पास सड़क की खस्ताहाल और बरसात के कारण सड़क पर फिसलनें से बस की स्टेरिंग फेल हो गई और बस असंतुलित होकर खेतों में पलट गई. बस में घुमंतु परिवार के आधा दर्जन लोग सवार थे, जो बाल-बाल बच गए. वहीं, मिनी बस में रखा सामान जड़ी-बूटीयां (Herbs) खेतों मे फेल गई और बाद में गांव के लोगों और ट्रैक्टरों की मदद से बस को सीधा कर सड़क पर लाया गया.
यह भी पढ़ें - टिकट कट जाने से BJP कार्यकर्ताओं में रोष, चुनावों में भाजपा के विरोध का किया ऐलान
घुमंतु परिवार की महिला का कहना है कि शुक्रवार शाम को परिवार के साथ छीपाबडौद से हरनावदाशाहजी जड़ी-बूटियां बेचने परिवार के साथ जा रहें थे, तब खस्ताहाल सड़क और बरसात के बाद फिसलनें होने के कारण बस की स्टेरिंग फेल हो गई और बस असंतुलित होकर खेतों में जा पलटी. बस में करीब आधा दर्जन लोग सवार थे और सभी बाल-बाल बच गए, लेकिन बस में रखा सामान और जड़ी-बूटियां खेत में फेल गई. वहीं, बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने से भारी नुकसान हो गया है. घुमंतु परिवार मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के निवासी है और गांव-गांव घुमकर जड़ी-बूटियां बेचने का कार्य करते हैं.
Report - Ram Mehta