Rajasthan Live News: BJP विधायक जयदीप बिहाणी सहित अन्य लोगों पर केस दर्ज, जानिए क्या है मामला

अनुज सिंह Sat, 20 Jul 2024-1:48 pm,

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे पौधारोपण अभियान की शुरुआत.राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog. यह भी पढ़ें: राजस्थान के 5 प्रसिद्ध शिव मंदिर, सावन में जरूर करें दर्शन राजस्थान के इस जिले में है विश्व की सबसे बड़ी शिव प्रतिमा

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे पौधारोपण अभियान की शुरुआत.  'एक पौधा, गौ मां के नाम' सघन वृक्षारोपण अभियान शुरू करेंगे. आज राजधानी जयपुर में RAS मुख्य परीक्षा हो रही है. वहीं विधानसभा में गूंजेगा परिवहन और उच्च शिक्षा का मुद्दा.राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog. 


यह भी पढ़ें:


राजस्थान के 5 प्रसिद्ध शिव मंदिर, सावन में जरूर करें दर्शन


राजस्थान के इस जिले में है विश्व की सबसे बड़ी शिव प्रतिमा

नवीनतम अद्यतन

  • Rajasthan Live News:
    हिंगोनिया गौशाला में पौधारोपण कार्यक्रम. CM भजनलाल शर्मा ने किया पौधारोपण. मंत्री जोराराम कुमावत और जवाहर सिंह बेढम ने भी लगाए पौधे.

  • Rajasthan Live News:
    हिंगोनिया गौशाला में पौधारोपण अभियान कार्यक्रम. अब 5501 से बढ़ाकर 7500 पौधे लगाने के साथ शुरुआत. एक पौधा गौ मां के नाम अभियान की हो रही शुरुआत. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने समारोह में कहा, आप सभी 7500 पौधे लगा रहे, मैं आपको बधाई देता हूं. आज पेड़ों का कटना, नदियों का सिकुड़ना चिंताजनक. PM मोदी ने 2014 के बाद स्वच्छता अभियान शुरू किया. PM ने बेटी बचाओ, एक पेड़ मां के नाम अभियान शुरू किए. विभाग में LSA मूक जीवों का उपचार करते हैं.

  • Rajasthan Live News:
    विधानसभा में लंच ब्रेक. अब 2 बजे लंच के बाद शुरू होगी सदन की कार्यवाही.

  • Rajasthan Live News:  चांदीपुरा वायरस को लेकर अलर्ट,
     जिले का चिकित्सा विभाग हुआ अलर्ट समीपवर्ती गुजरात राज्य में चांदीपुरा वायरस का संक्रमण फैला. गुजरात से सटा बांसवाड़ा जिला है. संक्रमण का खतरा यहां भी. संभाग के सबसे बड़े एमजी चिकित्सालय में भी अलर्ट जारी. शिशु रोग विशेषज्ञ और नर्सिंग स्टाफ को किया पाबंद..

  • Rajasthan Live News:श्रीगंगानगर से इस वक्त की बड़ी खबर...
    BJP विधायक जयदीप बिहाणी सहित अन्य लोगों पर केस दर्ज,मारपीट सहित कई धाराओं में केस दर्ज,विधायक पर केस दर्ज के बाद ट्रेडर्स एसोसिएशन सहित विभिन्न संगठनों में रोष,विधायक के समर्थन में व्यापार मंडल ने बाजार बंद का लिया फैसला,कुछ देर बाद गांधी चौक पर बुलाई गई सभा,सभा के बाद विधायक के समर्थन में किया जाएगा प्रदर्शन,एसपी कार्यालय के सामने किया जाएगा प्रदर्शन.

  • Rajasthan Live News:विधानसभा की कार्यवाही
    सदन में हो रही अनुदान मांगों पर चर्चा. चर्चा में बोले कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार. कहा_ विश्वविद्यालयों में वीसी राजस्थान के होने चाहिए. कोई गड़बड़ भी कर तो पकड़ में आ जाएं. यूपी और गुजरात के क्यों लगाए जा रहे हैं. राजस्थान के क्या उनसे कम है. राजस्थान की जनता को लगना चाहिए राज बदला है. पिछले 6 महीना में सरकार ने कुछ नहीं किया. एक भी नया कॉलेज राजस्थान में इस सरकार ने नहीं खोला.

  • Rajasthan Live News:
    ras मुख्य परीक्षा 2023 पहले दिन की पहली पारी की परीक्षा सम्पन, कही से नहीं आई गड़बड़ी की कोई शिकायत, rpsc ने रखी परीक्षा पर पूरी नजर, अब दोपहर 2.30 बजे होंगी दूसरी पारी की परीक्षा, पहली पारी मे कुल पंजीकृत मे से 2666 रहे गैरहाजिर

  • Rajasthan Live News:
    भजनलाल सरकार करेगी संत–महंतों का अभिनंदन. गुरु पूर्णिमा पर प्रदेश के संत–महंत का होगा अभिनंदन. सरकार की तरफ से मंत्रियों और अधिकारियों को दी जिम्मेदारी. गुरुओं का पूजन भी होगा. सरकार की तरफ से भेजा जाएगा एक श्रीफल, शॉल, अभिनंदन पत्र और भेंट. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिए निर्देश.

  • Rajasthan Live News:
    विधानसभा की कार्यवाही. भाजपा विधायक केसाराम चौधरी ने किया ध्यान आकर्षित. राजस्व विभाग में नक्शे से संबंधित विषय पर किया ध्यान आकर्षित. जोजावर के नक्शों के खसरो में परिवर्तन कर भूमि पर अवैध रूप से भूखंडों का आवंटन करने का उठाया मामला. केसाराम चौधरी ने कहा भूमाफियाओं और भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों को पर कार्रवाई की जाए सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया जाए. जोजावर में बड़ी स्तर पर अतिक्रमण किया जा रहा है और उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. जोजावर में अतिक्रमण को लेकर जांच करवाई जाए. राजस्व मंत्री हेमंत मीणा का जवाब. कहा_गलती हुई है इसकी जांच होगी. पाली कलेक्टर को पत्र लिखा गया है. जांच होने पर जो भी दोषी अधिकारी कर्मचारी होंगे उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

  • Rajasthan Live News:

    ras मुख्य परीक्षा 2023 जारी, पहली पारी का उपस्तिथि आंकड़ा आया सामने, कुल पंजीकृत 16689 मे से 19355 ने दी परीक्षा, 2666अभर्थी रहे गैरहाजिर, पहली पारी मे जनरल स्टडीज का पेपर, अजमेर मे 85.70%,जयपुर मे 85.75%, जोधपुर मे 85.78%,कोटा मे 87.63% और उदयपुर मे 86.31%ने दी परीक्षा, कुल मिलकर पहली पारी मे 86.32% रही उपस्तिथि, परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने दी जानकारी

  • Rajasthan Live News:
    डॉ किरोड़ीलाल मीणा के मंत्री पद से त्यापत्र से जुड़ा प्रकरण, पूर्व चेयरमैन सुरेश घोषी पुष्पा, घोषी की गांधीगिरी समर्थको के साथ पहुंचे, शहर के गांधी सर्किल, जहां सीएम के नाम लिख रहे खून से पत्र, लिखा किरोड़ीलाल का त्यागपत्र हो नामंजूर, किरोड़ी ने कांग्रेस सरकार में जनता के लिए किए आंदोलन, गर्मी सर्दी बारीश की परवाह किए बिना रहे सड़कों पर, किरोड़ी ने हर मुद्दे पर लडी जनहित की लड़ाई, ऐसे नेता का सरकार में रहना जरूरी, ताकि गरीब मजदूर कमजोर वर्ग को मिल सके संबल.

  • Rajasthan Live News: 
    पोरबंदर-मुजफ्फरपुर ट्रेन रद्द. पश्चिम रेलवे के पोरबंदर-कानालुस रेल खंड में जल भराव. पोरबंदर से राणावाव स्टेशनों के बीच हुआ जल भराव. इस कारण शुक्रवार की 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर की गई रद्द.

  • Rajasthan Live News: श्रीगंगानगर से इस वक्त की बड़ी खबर,BJP विधायक जयदीप बिहाणी सहित अन्य लोगों पर केस दर्ज,मारपीट सहित कई धाराओं में केस दर्ज,विधायक पर केस दर्ज के बाद ट्रेडर्स एसोसिएशन सहित विभिन्न संगठनों में रोष,विधायक के समर्थन में व्यापार मंडल ने बाजार बंद का लिया फैसला,कुछ देर बाद गांधी चौक पर बुलाई गई सभा,सभा के बाद विधायक के समर्थन में किया जाएगा प्रदर्शन,एसपी कार्यालय के सामने किया जाएगा प्रदर्शन.

  • Rajasthan Live News:
    जयपुर में 2 RTO उड़नदस्तों के वाहनों पर लगे कैमरे. परिवहन विभाग में पारदर्शिता लाने के लिए नई शुरुआत. जयपुर RTO प्रथम और द्वितीय में एक-एक उड़नदस्ते में लगाए. RTO प्रथम में भारतेंदु पचौरी के उड़नदस्ते में लगे कैमरे. जबकि RTO द्वितीय में मुकुंद राठौड़ के वाहन में लगाए गए. फिलहाल गाड़ी के अंदर लगाए गए हैं 2 कैमरे. एक सामने की तरफ देखते हुए, दूसरा वाहन के अंदर की तरफ. 4-4 बाॅडी कैमरे भी सोमवार तक दिए जाएंगे उड़नदस्तों को. एक कैमरा परिवहन निरीक्षक अपनी वर्दी पर लगाएंगे. जबकि 2 गार्ड और एक ड्राइवर को भी लगाने होंगे वर्दी पर कैमरे. कैमरों से बातचीत भी सुनी जा सकेगी परिवहन मुख्यालय में.

  • Rajasthan Live News:
    केन्द्रीय पर्यटन एवम् संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत आज अल्प प्रवास पर आएंगे जोधपुर, दिल्ली से जोधपुर एयरपोर्ट पर आगमन सुबह 10.20 बजे, जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन सभागार में भाजपा जोधपुर शहर जिला कार्यसमिति बैठक सुबह 11.00 बजे, सरदारपुरा स्थित गांधी मैदान परिसर में जोधपुर प्रेस क्लब के कार्यालय का शुभाराम कार्यक्रम दोपहर 1.30 बजे, इसके बाद दिल्ली प्रस्थान

  • Rajasthan Live News:
    आज छुट्टी के दिन भी होगी विधानसभा की बैठक. सुबह 11 से शुरू होगी सदन की कार्यवाही. लेकिन आज नहीं होगा प्रश्न काल. सीधे शून्य काल से शुरू होगी सदन की कार्यवाही.

  • Rajasthan Live News:
    JAIPUR प्रदेश में मानसून का दौर जारी. अधिकतम तापमान 32 से 43 डिग्री के बीच. गंगानगर का अधिकतम तापमान पहुंचा 43 डिग्री. बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र. मानसून ट्रफ लाइन सामान्य से दक्षिण में स्थित. तंत्र के प्रभाव से पूर्वी भाग में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना. आज प्रदेश के अधिकांश जिलों में येलो अलर्ट. चूरू,झुंझुनू जिले में नहीं है कोई अलर्ट. पूर्वी राजस्थान में 21-22 जुलाई को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी की संभावना. कोटा,उदयपुर,जयपुर,अजमेर,भरतपुर संभाग में भारी बारिश की संभावना.

  • Rajasthan Live News:
    जयपुर एयरपोर्ट पर हवाई सेवाओं में हुआ सुधार.
    अब सामान्य रूप से काम कर रहे एयरलाइंस के सिस्टम.
    कल माइक्रोसॉफ्ट विण्डोज के सर्वर में आई थी खामियां. 
    इसके चलते ऑनलाइन बोर्डिंग पास जारी करने में थी दिक्कतें.
    वहीं टिकट बुकिंग की प्रक्रिया भी हो रही थी प्रभावित.
    लेकिन आज एयरलाइंस के ऑनलाइन सिस्टम हुए सुचारू.
    हालांकि संचालन कारणों से सुबह की एक फ्लाइट हुई रद्द.
    सुबह 7:25 बजे इंडिगो की दिल्ली की फ्लाइट 6E-2165 हुई रद्द.
    कल जयपुर से जाने वाली 7 फ्लाइट्स हुई थी रद्द.

  • Rajasthan Live News:
    झालरापाटन शहर की तंग गलियों में पूर्व मुख्यमंत्री  वसुन्धरा राजे ने एक कार्यकर्ता की स्कूटी पर बैठ कर दौरा किया.वे शहर में कई स्थानों पर गई. इस दौरान उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के हाल जाने.
    उनकी समस्याओं से वाक़िफ़ हुई और साथ चल रहे प्रशासन को निस्तारण के निर्देश दिए.उनके साथ सांसद दुष्यंत सिंह भी थे.खास बात यह रही कि प्रशासन के अधिकारी भी अपनी सरकारी गाड़ियों को छोड़ बाइक पर ही साथ चले.इससे पूर्व वे झालावाड़ में आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुई,जहां उन्होंने बरगद और पीपल का पेड़ लगाया.कहा कि प्रधानमंत्री की मुहिम ‘एक पेड़ माँ के नाम’ से जुड़ने के साथ-साथ उनसे प्रेरणा लेते हुए घर में जितने सदस्य हैं उन सबके नाम से पेड़ लगाने का प्रयास करें.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link