UP News: आप यूपी के रहने वाले हैं खासकर युवा तो ये आपके लिए काम की खबर है. अब शिक्षा के क्षेत्र में यूपी एक कदम आगे बढ़ रहा है. आने वाले समय में प्रदेश को तीन नई यूनिवर्सिटी मिलेंगी. कहां.. इसके लिए पढ़िए ये खबर
Trending Photos
UP will get three universities: उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी है क्योंकि आने वाले समय में आपको सूबे से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. सीएम योगी ने तीन यूनिवर्सिटी पर मुहर लगा दी है. यूपी में तीन यूनिवर्सिटी प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में खोले जी रही हैं. बलरामपुर में मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के अलावा दो जगहों पर यूनिवर्सिटी खुलेंगी. आइए जानते हैं कि ये यूनिवर्सिटी कहां पर खुलेंगी और इनमें क्या-क्या सुविधाएं होंगी.
कहां होंगी यूनिवर्सिटी
इसमें एक यूनिवर्सिटी मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर में शुरू होगी, वहीं दूसरी यूनिवर्सिटी मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय मीरजापुर में और तीसरी यूनिवर्सिटी गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद में स्थापित होगी.
सीएम योगी ने दिए निर्देश
पांच कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर आयोजित समीक्षा बैठक में सीएम योगी की ओर से कहा गया कि इसके निर्माण के काम की देखरेख करने के लिए एक टीम गठित की जानी चाहिए. यूनिवर्सिटी, लोकल प्राशसन और संस्था के लोग इस टीम का हिस्सा बनें. ये भी तय किया जाए कि काम समय पर शुरू हो और क्वालिटी के साथ किसी भी तरह की ढिलाई न बरती जाए. सीएम की ओर से उच्च शिक्षा विभाग के लिए निर्देश जारी किए गए कि वो इस काम की समीक्षा हर 15 दिनों पर करते रहें. उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी हर 15 दिनों में निर्माण कार्य की समीक्षा करेंगे और निर्माण कार्य चरणबद्ध ढंग से किए जाने के निर्देश हैं. योगी ने कहा कि तीन राज्य विश्वविद्यालयों को मैन पावर उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए. निर्माणाधीन विश्वविद्यालयों में नियमित कर्मचारियों की जल्द से जल्द नियुक्ति की जाए. जिसके कारण बाकी कार्य भी आराम से हो सकें
कितने फेज में होगा काम
सीएम की ओर से इसको अमल में लाने को लेकर कई चरणों में काम पूरा कराने की बात कही गई है. पहले फेज में यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग्स को बनाने की बात कही गई है.द्वितीय चरण में कुलपति आवास, फैकल्टी आवास और गेस्ट हाउस का निर्माण. तीसरे फेज में छात्रों के रहने के लिए आवास और दूसरे काम को संपन्न कराने की बात कही गई है. कुलपतियों को आवासीय समेत अलग-अलग सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं.
संवाद जरूरी
बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिए कि कुलपति, जिलाधिकारी और प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा के बीच निर्माण को लेकर संवाद जरूर होना चाहिए. अगर भवन निर्माण में किसी भी तरह का बदलाव किया जाना है तो शासन से अनुमति लें. सीएम योगी ने उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय व उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी को भी निर्देश दिए कि वह भी गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित कराने के लिए समय-समय पर निरीक्षण कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता देखें. कोई खामी या गड़बड़ी पाई जाए तो तत्काल जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.
तीनों विश्वविद्यालयों के 'लोगो' के लिए प्रतियोगिता
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि तीनों विश्वविद्यालयों का लोगो, कुलगीत व सूत्र वाक्य तैयार कराया जाए. इसके लिए यूनिवर्सिटी और डिग्री कालेजों में प्रतियोगिता भी कराई जाएं. सर्वश्रेष्ठ Logo का चयन किया जाए. विद्वानों की मदद से कुलगीत तैयार कराया जाए. जब ये विश्वविद्यालय स्थापित हो जाए तो वहां आने वाले किसी भी अतिथि को दिए जाने वाले उपहार में लोगो अवश्य शामिल किया जाए.