BJP Mission 2024: पीएम मोदी कैसे हासिल करेंगे 370 सीटें, 10 बिंदुओं में समझे
PM Narendra Modi: लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा से कुछ महीने पहले दिल्ली के प्रगति मैदाम में बने मंडपम में बीजेपी का राष्ट्रीय महाधिवेशन आयोजित किया गया. जिसमें पी एम मोदी नेआने वाले आम चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं को जीत के मंत्र दिए। साथी ही अबकी बार 400+ सीटें जीतने का भरोसा भी जताया.
PM Narendra Modi: लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा से कुछ महीने पहले दिल्ली के प्रगति मैदाम में बने मंडपम में बीजेपी का राष्ट्रीय महाधिवेशन आयोजित किया गया. जिसमें पी एम मोदी नेआने वाले आम चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं को जीत के मंत्र दिए। साथी ही अबकी बार 400+ सीटें जीतने का भरोसा भी जताया.
1 अगले पांच सालों में एक लबी छलांग लगानी है. एनडीए को चार सौ पार कराने के लिए बीजेपी को इस बार कम से कम 370 पार करना ही होगा.
2 आज विपक्ष के नेता भी एनडीए 400 + पार के नारे लगा रहे हैं. ऐसे में 370 का माइलस्टोन पार करना ही होगा. इन सारे लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए पहली शर्त यह है कि सरकार में भाजपा की जोरदार वापसी हर कार्यकर्ताओं को निश्चित करवानी होगी.
3 भाजपा के कार्यकर्ताओं को साल के 24 घंटे देश सेवा करनी है. अगले 100 दिन नए जोश , नई ऊर्जा के साथ काम करना है. जिससे पार्टी का 400+ पार का सपना पूरा हो सके.
4 हमें हर वर्ग तक जाना है. सबका विश्वास जीतना है। जब सबका प्रयास होगा , तो सबसे ज्यादा सीट बीजेपी को मिलेगी.
5 हमारे 10 साल का कार्यकाल बेदाग रहा. इस कार्यकाल के दौरान देश की 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं. हमने प्रयास किए और मिडल क्लास के जीवनस्तर को बेहतर बनाया हुआ है.
6 हम राजनीति के लिए नहीं राष्ट्रनीति के लिए निकले हैं. हम छत्रपति शिवाजी से प्रेरणा लेते हैं. बीजेपी का तीसरा टर्म हम सत्ता भोग के लिए नहीं , बल्कि देश के करोड़ों लोगों के लिए भलाई के चाहता हूं. जिससे सेवा भाव से कम कर पाएं. क्योंकि अभी बहुत से बड़े निर्णय करना बाकी है.
7 आज विपक्ष के नेता भी ‘अगली बार मोदी सरकार’ बोल रहे हैं और ‘अगली बार राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) सरकार, 400+ पार’ के नारे लगा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘राजग को 400 + पार करने के लिए भाजपा को 370 के मील का पत्थर पार करना ही होगा.
8. मैं राष्ट्र का संकल्प लेकर निकला हुआ व्यक्ति हूं, अगर मैं अपने घर की चिंता करता तो आज करोड़ों गरीबों के घर नहीं बन पाते. मैं देश के करोड़ों बच्चों के भविष्य के लिए जीता हूं.’
9 अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण करके हमने 5 सदियों का इंतजार खत्म किया है. गुजरात के पावागढ़ में 500 साल बाद धर्म ध्वजा फहराई गई है. 7 दशक बाद हमने करतारपुर साहिब राहदारी खोली है. 7 दशक के इंतजार के बाद देश को आर्टिकल 370 से मुक्ति मिली है.
10. अभी तो चुनाव बाकी हैं, लेकिन मेरे पास जुलाई, अगस्त, सितंबर तक के विभिन्न देशों के निमंत्रण पड़े हैं. इसका अर्थ है कि दुनिया के विभिन्न देश भी बीजेपी की सरकार की वापसी को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं.