Lok Sabha Chunav 2024:झालावाड़-बारां लोकसभा सीट पर भी 26 अप्रेल को होने वाले मतदान को पूर्ण स्वतंत्रता,निष्पक्षता एवं भयमुक्त वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिला निर्वाचन अधिकारी अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि 25 अप्रेल को प्रातः 7 बजे से विधानसभा क्षेत्र मनोहरथाना एवं डग तथा 10 बजे खानपुर और झालरापाटन के मतदान दलों को तृतीय प्रशिक्षण के उपरान्त राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय से मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया जा रहा.


उन्होंने बताया कि मतदान दलों की सुविधा के लिए तृतीय प्रशिक्षण के दौरान उनके यथास्थान पर ही ईवीएम व अन्य आवश्यक मतदान से संबंधित सामग्री उपलब्ध कराई गई ताकि अव्यवस्था नही हो.जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 1151 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.जिनमें से 32 मतदान केन्द्र महिलाओं द्वारा एवं 32 मतदान केन्द्र युवाओं द्वारा तथा 4 मतदान केन्द्र दिव्यांगजनों द्वारा संचालित किए जाएंगे.


इसके अतिरिक्त प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक आदर्श मतदान केन्द्र भी बनाए गए हैं.लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने हेतु 130 माइक्रो ऑब्जर्वर, 119 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 4 एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं.


झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि जिले के चिन्हित 577 संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है.साथ ही मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से 3 हजार पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे.शांतिपूर्ण पारदर्शिता से चुनाव संपन्न करवाने हेतु पुलिस चौकस रहेगी.


यह भी पढ़ें:Lok Sabha Chunav 2024:महिला मतदाताओं का प्रतिशत बढ़ाने के लिए अनोखी पहल,चित्तौड़गढ़ के 75 बूथ पर सिर्फ महिला मतदानकर्मी कराएंगी मतदान


यह भी पढ़ें:Lok Sabha Chunav 2024:दूसरा चरण में 13 संसदीय सीटों पर 26 अप्रैल को होगी वोटिंग,मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियों ने संभाला मोर्चा


यह भी पढ़ें:Lok Sabha Chunav 2024:सवाई माधोपुर में दूसरे चरण के लिए सभी तैयारियां पूर्ण,अंतिम प्रशिक्षण के बाद मतदान दल हुआ रवाना