Nagaur: पत्थर भरते समय हुआ बड़ा हादसा,मजदूर की हुई मौत
Nagaur News: मकराना मार्बल खनन क्षेत्र के माताभर रेंज की एक खान पर कार्य करते समय पैर फिसलने से मजदूर घायल हो गया, जिसके बाद साथी मजदूरों ने उसे मकराना के सरकारी अस्पताल पहुंचाया.
Nagaur News: मकराना मार्बल खनन क्षेत्र के माताभर रेंज की एक खान पर कार्य करते समय पैर फिसलने से मजदूर घायल हो गया, जिसके बाद साथी मजदूरों ने उसे मकराना के सरकारी अस्पताल पहुंचाया.जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मार्बल खान पर मजदूरी का काम करता था.
जानकरी अनुसार मकराना के मिंडकिया रोड़ शिव कॉलोनी निवासी 46 वर्षीय पालाराम पुत्र छीगनाराम गुर्जर मार्बल खान पर मजदूरी का काम करता था. रोजना की तरह शनिवार को भी खान पर काम करने गया था. सुबह करीब 11 बजे खान के पेड़े में पत्थर भरने का काम कर रह था. इस दौरान पैर फिसलने वह नीचे गिर गया. जिससे उसके सिर पर चोट लग गई. जिसके बाद साथी मजदूरों ने उसे राजकीय उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे सीपीआर देकर बचाने का प्रयास किया, परंतु नहीं बचाया जा सका.
चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया
जिसके बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर मकराना थाना के एएसआई पर्वत सिंह भी मय पुलिस जाप्ते के साथ अस्पताल पहुंच गए. उन्होंने शव को मोर्चरी में रखवाया. जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. मृतक के बड़े भाई शिव कॉलोनी निवासी पांचूराम पुत्र छिगनाराम गुर्जर ने रिपोर्ट में बताया कि उसका छोटा भाई पालाराम शनिवार को खान पर मजदूरी करने गया था.
इस दौरान खान के पेड़े में पत्थर भरते व तोड़ते समय फिसलकर गिरने से घायल हो गया. जिसे अस्पताल ले जाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.उधर मकराना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच भी शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें:पुलिस की बड़ी कार्रवाई, युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार