Khinvsar: ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का समापन, खिलाड़ियों को किया सम्मानित
नागौर जिले के खींवसर उपखंड मुख्यालय पर ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया. सभी 10 विजेता टीम अब जिला स्तर पर खींवसर का प्रतिनिधित्व करेंगी.
Khinvsar: नागौर जिले के खींवसर उपखंड मुख्यालय पर ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खींवसर प्रधान सीमा बिडियासर, उपप्रधान राम सिंह बागड़िया, एसडीएम हनुमान राम चौधरी और सरपंच संघ अध्यक्ष और भोजास सरपंच जगदीश बिडियासर रहे. कार्यक्रम में सभी ब्लॉक स्तरीय 10 विजेता टीमों को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में सहयोग करने वाले भामाशाह का भी सम्मान किया गया. कार्यक्रम में एसडीएम हनुमान राम चौधरी ने कहा कि खिलाड़ियों ने अपनी क्षमता से अधिक बढ़-चढ़कर भाग लिया है, जिस उद्देश्य से इन खेलों का आयोजन किया गया. अब वह उद्देश्य पूरा होता नजर आ रहा है,
सभी 10 विजेता टीम खींवसर का करेंगी प्रतिनिधित्व
ग्रामीण क्षेत्र के अंतिम छोर से भी खेलों में प्रतिभाएं निकल कर बाहर आ रही हैं, खेल प्रभारी प्रेम राज सिंह ने बताया कि विजेता टीमों में हॉकी महिला टीम नागड़ी, हॉकी पुरुष टीम पांचला, खो-खो महिला टीम आकला, कबड्डी महिला टीम नागड़ी, कबड्डी पुरुष टीम भोजास, वॉलीबॉल पुरुष टीम बिरलोका, वॉलीबॉल महिला टीम बिरलोका, वॉलीबॉल शूटिंग पुरुष टीम कुड़छी, क्रिकेट पुरुष टीम भेड़, क्रिकेट महिला टीम भुण्डेल ये सभी 10 विजेता टीम अब जिला स्तर पर खींवसर का प्रतिनिधित्व करेंगी. कार्यक्रम में सरपंच संघ अध्यक्ष जगदीश बिडियासर, सीबीईओ मालाराम हुड्डा ने भी अपने विचार रखे.
कार्यक्रम में पानी की संपूर्ण व्यवस्था अपेक्स चिल्ड्रन एकेडमी द्वारा की गई. इसके साथ ही बजाज सरपंच जगदीश बिडियासर ने 11 हजार रुपए भोजास टीम और 11 हजार रुपए ही बाकी की विजेता टीमों के लिए दिए. एडवोकेट भोमाराम सारण ने नागड़ी की कबड्डी विजेता टीम को 5100 रुपए दिए. इस दौरान मंच संचालन संजय सिंह विश्नोई ने किया.
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान विकास अधिकारी प्रदीप कुमार, सीबीईईओ मालाराम हुड्डा, तहसीलदार अमरसिंह मांजू, नायब तहसीलदार पदमाराम भाकल, सरपंच राजूदेवी देवड़ा, चम्पालाल देवड़ा, ओमप्रकाश सारण, श्रवण सिंह नारवा, खेल प्रभारी सोहन लाल, प्रेमराज सियाग सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे.
Reporter-Damodar Inaniya
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें ये भी- मैंने सहमति से बनाए संबंध फिर भी किया रेप का केस, इसलिए दे रहा हूं जान, लिखकर फंदे से लटका युवक
आज सीएम गहलोत पहुंचेगे हिंडोली, मिल सकती हैं बड़ी सौगातें