Deedwana News:राजस्थान के परबतसर में लोकसभा आम चुनाव 2024 तथा आगामी होली त्यौहार के मद्देनजर जिला कलेक्टर डीडवाना कुचामन और पुलिस अधीक्षक डीडवाना कुचामन द्वारा ली गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 संयुक्त वीडियो कांफ्रेंसिंग में दिए गए निर्देशों की फील्ड में पालना करवाने के उद्देश्य से पंचायत समिति परबतसर क्षेत्र के सभी ग्राम विकास अधिकारियों, कनिष्ठ सहायकों और ग्राम रोजगार सहायकों की संयुक्त बैठक कविता जसोरिया विकास अधिकारी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभा भवन में आयोजित की गई. 



बैठक में सभी को मुख्यालय पर रहने हेतु पाबंद करते हुए होलिका दहन और धुलंडी पर्व सहित रमजान के महीने में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देशित करते हुए सजग रहने के निर्देश दिए.मतदान केंद्रों की सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए. पंचायत क्षेत्र में कोई भी घटना घटने या कोई भी विपरीत परिस्थिति की जानकारी मिलने पर कंट्रोल रूम पर सूचित करने हेतु पाबंद किया.



बैठक के उपरांत लोकसभा आम चुनाव 2024 की स्वीप गतिविधि के फागोत्सव कार्यक्रम का आयोजन करते हुए रंगों के त्यौहार होली पर विभिन्न रंगों की तरह विविधता भरे लोकतांत्रिक देश में निवासरत विभिन्न जाति संप्रदाय धर्म एवं क्षेत्र के मतदाताओं से सौहाद्र पूर्ण वातावरण में मतदान करने हेतु प्रेरित किया.


 सभी कार्मिकों,नागरिकों को मतदान में भाग लेकर प्रजातंत्र के इस महा त्यौहार में अपनी भूमिका निभाने की शपथ दिलवाई गई. इस दौरान बैठक में जितेंद्र कुमार बंसल,ओंकार राइका अतिरिक्त विकास अधिकारी, नंद सिंह राठौड़, चंद्रप्रकाश सोलंकी सहायक विकास अधिकारी,रूपेश माथुर सहित पंचायत समिति के कार्मिक मौजूद रहें.



यह भी पढ़ें:Pratapgarh News:मिनी सचिवालय में FST और SST दलों का प्रशिक्षण का आयोजन,चुनावी कार्यों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश


यह भी पढ़ें:Jaipur News: BJP प्रदेश अध्यक्ष CP जोशी का एक साल, मरुधरा में कमल खिलाने सहित कई उपलब्धियां नाम, PM ने भी थपथपाई पीठ


यह भी पढ़ें:Aaj Ka Rashifal: मेष-वृष-कन्या समेत 5 राशियों पर शनिदेव मेहरबान आज, बनेंगे सभी बिगड़े काम, पढ़ें राशिफल