Pratapgarh News:मिनी सचिवालय में FST और SST दलों का प्रशिक्षण का आयोजन,चुनावी कार्यों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2170329

Pratapgarh News:मिनी सचिवालय में FST और SST दलों का प्रशिक्षण का आयोजन,चुनावी कार्यों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश

Pratapgarh News:राजस्थान के प्रतापगढ़ शहर के मिनी सचिवालय में शुक्रवार एफएसटी एवं एसएसटी दलों का प्रशिक्षण दिया गया.जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अंजलि राजोरिया और जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास की अध्यक्षता में एफएसटी एवं एसएसटी दलों के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. 

Pratapgarh news

Pratapgarh News:राजस्थान के प्रतापगढ़ शहर के मिनी सचिवालय में शुक्रवार एफएसटी एवं एसएसटी दलों का प्रशिक्षण दिया गया.जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अंजलि राजोरिया और जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास की अध्यक्षता में एफएसटी एवं एसएसटी दलों के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. 

बैठक में आदर्श आचार संहिता की पालनार्थ एवं बिना किसी समझौते के स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण चुनाव कराने के निर्देश दिए.जिला निर्वाचन अधिकारी ने आचार संहिता उल्लंघन और भ्रष्ट प्रथाओं से निपटने तथा सामान की जांच आदि करते समय फ्लाइंग स्क्वॉयड को विनम्र, सभ्य व्यवहार के साथ दृढ़ रहने की हिदायत दी तथा उन्हें प्राप्ति रसीद देने तथा पंचनामा भरने में पारदर्शिता रखने के भी निर्देश दिए. 

उन्होंने कहा की भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाए और सभी खर्चे आयोग के निर्देशानुसार हो. उन्होंने कहा की चुनावी कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

जिला पुलिस अधीक्षक ने नगदी, शराब आदि के वितरण की शिकायत मिलने, मतदाताओं को रिश्वत देने का संदेह होने पर तुरंत वस्तुओं को जब्त करने और पूरी कार्यवाही की वीडियोग्राफी करने के भी निर्देश दिए.

उन्होंने मतदाता को किसी प्रकार की रिश्वत या असम्यक प्रभाव डालने पर उनके विरुद्ध की जाने वाली कार्यवाही, दैनिक गतिविधि रिपोर्ट प्रारूप के साथ 50 हजार रुपये से अधिक नगदी, 10 हजार रुपये से अधिक चुनाव सामग्री, ड्रग्स, शराब, हथियार या उपहार वस्तु की जब्ती करने की प्रक्रिया बताई.

यह भी पढ़ें:Jaipur News:13 साल से संचालित एकल खिड़की पर लगा ताला,अब सब-रजिस्ट्रार ऑफिस होगा संचालित

यह भी पढ़ें:Jaipur News: BJP प्रदेश अध्यक्ष CP जोशी का एक साल, मरुधरा में कमल खिलाने सहित कई उपलब्धियां नाम, PM ने भी थपथपाई पीठ

यह भी पढ़ें:Lok Sabha Election 2024: सीकर सीट पर चुनावी मुकाबले की तस्वीर साफ, BJP के सुमेधानंद सरस्वती से होगा अमराराम का मुकाबला

 

Trending news