Degana, Nagaur News: राजस्थान के नागौर जिले के डेगाना तहसील की गुंदीसर ग्राम पंचायत के राजकीय स्कूल के छात्र धीरज पुत्र सुरेश कुमार का 66वीं जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में अच्छा खेल दिखाने के कारण राज्य स्तर पर चयन किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार पिछले दिनों रिया तहसील के जसनगर तहसील के जयराना के स्कूल में आयोजित 66वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गईं थी, जिसमें डेगाना तहसील के गुंदीसर के राजकीय स्कूल के छात्र धीरज ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 14 वर्ष वर्ग में राज्य स्तर पर चयन हुआ हैं.


टीम प्रभारी पुरखा राम कुलरिया ने बताया कि छात्र धीरज अब नागौर जिले का प्रतिनिधित्व भरतपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में करेगा. इसको लेकर शुक्रवार को स्थानीय विद्यालय में राज्य स्तर पर चयन छात्र धीरज का माला और साफा पहनाकर स्कूल के छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर कार्यक्रम आयोजित किया.


यह भी पढ़ें - एक दिसंबर को नागौर और सीकर के बुजुर्गो की तीर्थ यात्रा ट्रेन होगी रवाना, टिकट और खाना फ्री


शारीरिक शिक्षक रामचंद्र महिया ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर जिले स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाने से छोटे स्तर के खिलाड़ियों को बड़े स्तर पर खेल खेलने के लिए मौका मिल सके. इसलिए समय-समय पर ग्रामीण स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाना चाहिए, जिससे हर वर्ग के युवाओं को खेल के प्रति रूचि बढ़ाई जा सके.


कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
टीम प्रभारी पुरखा राम कुलरिया, प्रधानाचार्य रमेश गुर्जर, शारीरिक शिक्षक रामचंद्र महिया, भरत सिंह, छोटू राम राड चुई, रवि गोदारा, दिपेन्द्र सिंह, अनिल कुमार, परसा राम, जिया राम, पुरखा राम भाटी, चेना राम, राजकुमार, पुखराज, जितेंद्र सिंह सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रही.


Reporter: Damodar Inaniya


खबरें और भी हैं...


सचिन पायलट के चेहरे पर 2018 में कांग्रेस ने मांगे थे वोट, पायलट को ही साइड कर दिया - राकेश मीणा


उदयपुर के जंगल में नग्नावस्था में मिला कपल का शव, युवक का कटा मिला गुप्तांग


Rajasthan Weather Update: सर्दी ने दिखाने शुरू किए तीखे तेवर, यहां देखें कहां कितना गिरा तापमान