डेगाना: श्री बाल हनुमान मंदिर चांदारूण में विकास कार्यो का हुआ उद्घाटन
Degana News: नागौर के डेगाना में बाल हनुमान मंदिर परिसर में मंदिर कमेठी ने सम्मान समारोह एवं नगरपालिका द्वारा मंदिर परिसर में करवाए गए सी सी फर्श का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया.
Degana News, Nagaur: नागौर के डेगाना शहर के चांदारूण रोड पर स्थित निर्माणाधीन बाल हनुमान मंदिर परिसर में मंदिर कमेठी द्वारा सम्मान समारोह एवं नगरपालिका डेगाना द्वारा मंदिर परिसर में करवाए गए सी सी फर्श का उद्घाटन समारोह विधायक विजयपाल मिर्धा एंव नगरपालिका अध्यक्ष मदनलाल अटवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया.
कार्यक्रम के दौरान विधायक विजयपाल मिर्धा, नगरपालिका अध्यक्ष मदनलाल अटवाल सहित जनप्रतिनिधियों ने फीता काटकर सी सी फर्श का उद्धघाटन किया. उसके बाद विधायक मिर्धा ने बाल हनुमान जी के दर्शन कर क्षेत्र में सुख-शांति बनी रहे ऐसी कामना की.
इस दौरान मंदिर कमेठी द्वारा विधायक मिर्धा सहित जनप्रतिनिधियों का समारोह में स्वागत अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक विजयपाल मिर्धा ने कहा धार्मिक स्थलों पर विकास कार्य करवाने से मन को अलग ही अनुभूति मिलती है.
उन्होंने मंदिर कमेटी को विश्वास दिलाते हुए कहा कि मंदिर निर्माण में किसी प्रकार के विकास कार्य की कमी नहीं आने दी जाएगी. हमारा लगातार प्रयास क्षेत्र के विकास कार्यों पर रहेगा. इस अवसर पर मिर्धा ने अपने कार्यकाल मे क्षेत्र में करवाए गए विकास कार्यों का भी बताया.
नगर पालिका अध्यक्ष मदन अटवाल, नगर पालिका उपाध्यक्ष हारून रशीद, जिला कांग्रेस महासचिव प्रकाश कुकणा, एडवोकेट शिवनाथ चौधरी, मंदिर कमेटी के चेयरमैन गौतम कोठारी सहित ने समारोह को संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान मंदिर कमेटी द्वारा एयू बैंक के मैनेजर वर्धमान जैन का विदाई समारोह भी आयोजित कर उन्हें स्मृति चिंह देकर सम्मान किया गया.
यह भी पढ़ेंः अलवर: बुजुर्ग महिला ने यूआईटी पहुंच किया हंगामा, उपसचिव के कमरे में खुद को किया बंद
इस अवसर पर बाल हनुमान मंदिर कमेठी चेयरमैन गौतम चंद कोठारी, प्रधान प्रतिनिधि परसा राम चोयल, पार्षद प्रकाश कुकणा, एडवोकेट शिवनाथ चौधरी, पूर्व सरपंच छोटू सिंह झगड़वास, एयू बैंक मैनेजर वर्धमान जैन, पूर्व सरपंच गिरवरसिंह जालसू, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मांगीलाल मांझी, लालचंद लखारा, जुगल किशोर नावंधर, रामगोपाल मालपानी, श्रवण आचार्य, शिक्षक धनाराम टाडा, रामकिशोर नावंधर,सुनील टेलर, सुरेश वैष्णव, मुकेश लखारा, घनश्याम पण्डिया, पूनमचंद गुर्जर, विकास खंडेलवाल सहित मौजूद रहे.
Reporter- Damodar Inaniya