खींवसरः धनंजय सिंह ने किया लंपी वायरस से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, कहा परस्पर सहयोग से लड़ना जरूरी
लंपी वायरस से गौवंश पर उत्पन्न इस कष्ट को परस्पर सहयोग के साथ लड़ा जा सकता है, ऐसा कहना है युवा समाजसेवी धनंजय सिंह खींवसर का, उन्होंने बताया उनकी स्वयंसेवी संस्थान अन्नदाता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रोजेक्ट गौसेवा के तहत गौमाता के सेवार्थ विभिन्न कार्य किए जा रहें है.
खींवसर: लंपी वायरस से गौवंश पर उत्पन्न इस कष्ट को परस्पर सहयोग के साथ लड़ा जा सकता है, ऐसा कहना है युवा समाजसेवी और नेता धनंजय सिंह खींवसर का, उन्होंने बताया उनकी स्वयंसेवी संस्थान अन्नदाता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रोजेक्ट गौसेवा के तहत गौमाता के सेवार्थ विभिन्न कार्य किए जा रहें है. जब से लंपी का प्रकोप गौमाता पर पड़ा है, तब से उनकी स्वयंसेवी संस्थान चिकित्सकों द्वारा निर्देशित दवाइयों, मेडिकल किट्स और आवश्यक इंजेक्शनों को पशुपालकों तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं. यह कार्य अनवरत जारी है. इसी संदर्भ में उनकी संस्थान द्वारा चलाए जा रहें इस राहत कार्य का जायजा लेने के लिए दौरा किया.
इंजेक्शन लगाने सिरिंज भी दे रहे
इस दौरान उन्होंने आवारा गौवंश और विभिन्न क्षेत्र पशु चिकित्सा केंद्र सहित पशुपालकों से मुलाकात की, उन्होंने इस संकट की गंभीरता देख सभी को आगे आकर सेवा करने का निवेदन किया. उनके संस्थान द्वारा वितरित मेडिकल किट में 4 एनिटिबायोटिक इंजेक्शन, 1 इम्यूनिटी बूस्टर, 1 डिसिंफेक्टेंट इंजेक्शन, 1 एंटी एलर्जिक इंजेक्शन, 6 एंटीबायोटिक टैबलेट , 4 पोटेशियम परमैग्नेट, कॉटन गोज और इंजेक्शन लगाने सिरिंज उपलब्ध करवाई जा रही है.
4 दिनों में 1000 किट के वितरण का होगा कार्य
इस दौरे पर उनके साथ नागौर के सेवानिवृत वरिष्ठ चिकित्सक अधिकारी शौकत खान उनके साथ उपस्थित रहें, डॉ खान द्वारा इसके बचाव और जागरूकता हेतु पशुपालकों को जानकारी दी गई. धनंजय सिंह खींवसर ने बताया कि अन्नदाता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लंपी से बचाव के पेंपलेट भी वितरित किए जा रहें है, आगामी 4 दिनों में 1000 और किट के वितरण का कार्य किया जाएगा. मार्केट में दवाई की उपलब्धता नहीं होने से परेशानी हो रही है, हम अधिक से अधिक गांवों तक राहत पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं.
इस बीच उनके साथ उम्मेद सिंह खींवसर, पूर्व सरपंच जगमाल सिंह, हनुमान भावंडा, अनिल भाटी, सरपंच राजेंद्र सिंह पांचला, रिडमल सिंह पांचला, राहुल जैन, बजरंग सिंह नर्वा, सवाई सिंह नर्वा, पूनाराम ख़तोड, परवीन सिंह, रवि गौड़, पूर्व सरपंच नरेश भट्टि, ऐड्वकट सुखराम डेओरा, बाबूलाल साद, मुकेश जिंगर आदि उपस्थित रहें.
Reporter- Damodar Inaniya
यह भी पढे़ं- राजस्थान के सिरोही में दर्दनाक सड़क हादसा, 4 श्रद्धालुओं की मौत, 20 से अधिक घायल, PM ने जताया शोक
नागौर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.