परबतसर लॉयन्स क्लब के तत्वाधान में नेत्र जांच शिविर हुआ आयोजित, दिए गए अहम सुझाव
क्लब सचिव लॉयन जीतमल जांगिड़ और मेंबरशिप चेयरमैन लॉयन बीरमाराम मुरावतिया ने बताया कि शिविर में 123 लोगों का पंजीकरण किया गया, जिनकी रक्तचाप जांच और ब्लड शुगर जांच की गई तथा नेत्र जांच के अंतर्गत ऑपरेशन हेतु योग्य पाए गए 63 मरीजों का शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर में किया जाएगा.
Parbatsar: सोच बदलो, जीवन बदल जाएगा, प्रान्त 3233ई2 के प्रांतपाल लॉयन दिलीप तोषनीवाल के ध्येय को चरितार्थ किया गया. लायंस क्लब परबतसर के तत्वावधान में लॉयन दलपत सिंह रूणिजा के सौजन्य से शंकरा आई हॉस्पिटल विद्याधर नगर जयपुर द्वारा 20वां विशाल निःशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परबतसर में किया गया.
क्लब सचिव लॉयन जीतमल जांगिड़ और मेंबरशिप चेयरमैन लॉयन बीरमाराम मुरावतिया ने बताया कि शिविर में 123 लोगों का पंजीकरण किया गया, जिनकी रक्तचाप जांच और ब्लड शुगर जांच की गई तथा नेत्र जांच के अंतर्गत ऑपरेशन हेतु योग्य पाए गए 63 मरीजों का शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर में किया जाएगा.
यह भी पढे़ं- इन चीजों का कभी नहीं करें किसी से लेन-देन, घर में आ सकती है भुखमरी
पिछले कैंप में आंखों के ऑपरेशन करवाने वाले मरीजों को चश्मे वितरित भी किये गए. शिविर का शुभारंभ सर्वप्रथम लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल के संस्थापक मेलविन जोन्स और मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया. इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लॉयन अनिल जोशी ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों के समक्ष अपने उद्बोधन में कहा कि लॉयन्स क्लब परबतसर द्वारा निःशुल्क मोतियाबिंद जांच और नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर हर माह के प्रथम रविवार को लगातार आयोजन से आमजन को काफी फायदा पहुंच रहा है और दूर दूर से लोग इस शिविर में अपनी आंखों की जांच और ऑपरेशन के लिए आ रहे हैं.
आंखों की देखभाल के दिए टिप्स
नेत्र जागरूकता के लिए क्लब के चार्टर अध्यक्ष लॉयन रमेशचंद्र बोहरा ने अपने उद्धबोधन में उपस्थित लोगों को आंखों की उचित देखभाल कैसे की जाती है, उस पर प्रकाश डाला और बताया कि ऑपरेशन के बाद क्या क्या सावधानियां बरतनी होती हैं? क्लब के भामाशाह लॉयन दलपत सिंह रूणिजा ने अपने उद्बोधन मे आह्वान किया मानव सेवा ही मनुष्य का लक्ष्य होना चाहिए और जरूरतमंद की सेवा सबसे बड़ी सेवा है. शिविर में रॉयल सैनिक स्कूल परबतसर के कैडेट्स व स्थानीय स्कूल के स्टाफ नोरतमल और याकूब ने भी अपनी सेवाएं दी.
ये लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष लॉयन अनिल जोशी, सचिव लॉयन जीतमल जांगिड़, कोषाध्यक्ष लॉयन अजीज खान परिहार, चार्टर अध्यक्ष लॉयन रमेश चंद्र बोहरा, क्लब प्रशासक लॉयन रामेश्वर लाल टाक, मेंबरशिप चेयरपर्सन लॉयन बीरमाराम मुरावतिया, क्लब पीआरओ लॉयन गोरधन लाल जांगिङ, लॉयन इकबाल मौहम्मद छीपा, लॉयन जतनाराम लूणा, लॉयन मोती सिंह रूणिजा, लॉयन किशन लाल चौहान, लायन महेश बंजारा, लायन राजेंद्र केरापा, लॉयन कन्हैयालाल रांकावत, लॉयन अशोक गौड, लॉयन राजेंद्र प्रसाद वैष्णव पूर्व शिक्षा निदेशक सुरेश चंद व्यास, संस्था प्रधान ज्ञानेन्द्र व्यास, व्याख्याता कृष्ण कुमार पलोड, नोरतमल, याकूब खान आदि लोग उपस्थित रहे.
Reporter- Hanuman Tanwar
नागौर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- सुहागरात पर घूंघट खोलने से पहले ही दूल्हे ने की ऐसी हरकत, फट गई दुल्हन की आंखें, लगी दनादन पीटने
यह भी पढे़ं- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट
यह भी पढ़ें- बसे-बसाए घर को तहस-नहस कर देती हैं इस तरह की महिलाएं, जानें आपके घर में लक्ष्मी या....
यह भी पढे़ं- शादीशुदा पतियों के लिए खास कैंप, कुंआरे लड़के भी जरूर करें अटेंड, मिलेगा प्यार ही प्यार