Khinvsar: राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के आव्हान पर सोमवार को ब्लॉक खींवसर के ग्राम विकास अधिकारी संघ द्वारा सरकार के समझौते के बाद भी वादाखिलाफी से आक्रोशित ग्राम विकास अधिकारियों ने पंचायत समिति पहुंचकर विकास अधिकारी को अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है. अध्यक्ष भवरराम गोदारा ने बताया कि 4 अगस्त से प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर कार्य बहिष्कार कलमबंद आंदोलन कर रहे है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ ही आमजन और विभागीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों को हो रही परेशानी के लिए ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा क्षमा-याचना की गई. गोदारा ने बताया कि कलमबंद आंदोलन के दौरान भी विकास अधिकारी स्वतंत्रता दिवस और प्राकृतिक आपदाएं जैसे कि इन दिनों गायों में फैले लंपी वायरस और पेंडिंग पड़े ऑफलाइन कार्यों में सहयोग कर रहे थे लेकिन सरकार द्वारा हमारी और ध्यान नहीं देने पर आज से ऑफलाइन सहित सभी कार्यों में ग्राम विकास अधिकारी कार्य का बहिष्कार पूर्ण रूप से करेंगे. 


यह भी पढ़ें - Rajasthan Weather : मौसम विभाग की चेतावनी, फिर बरसेगा जमकर पानी, वसुंधरा राजे ने जतायी चिंता


अध्यक्ष गोदारा ने बताया कि सरकार हमारे संगठन पर ये आरोप लगा रही हैं कि हम बार-बार कार्य अवरुद्ध करते हुए आंदोलन करते हैं. ग्राम विकास अधिकारी संघ अपनी महत्वपूर्ण मांगो पर काफी समय से आंदोलनरत है. प्रशासन गांव के संघ अभियान के दौरान 1 अक्टूबर 2021 को मुख्यमंत्री कार्यालय ग्राम विकास अधिकारियों की मांगों पर 15 नबंवर 2021 तक सकारात्मक जारी करने का आश्वासन दिया गया था. 


इसी तरह ग्रामीण विकास और पंचायतराज मंत्री द्वारा 11 दिसंबर 2021 को संघ की मांगों पर लिखित सहमति के बाद जल्द 30 से 45 दिनों में आदेश जारी करने का आश्वासन दिया था लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय आश्वासन को 9 माह और ग्रामीण विकास और पंचायतराज मंत्री के लिखित समझौते को 6 माह हो गए है, लेकिन समझौते की मांगों के आदेश जारी नहीं किए गए हैं. ज्ञापन के दौरान खींवसर ग्राम विकास अधिकारी हरभजन सिंह, अर्जुन बेनीवाल, जसराम गोड़, बीजाराम, हनुवंत सिंह अन्य ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे.


Reporter: Damodar Inaniya


नागौर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


खबरें और भी हैं...


जयपुर में कांग्रेस की अहम बैठक, राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव हो सकता है पारित


Earthquake in Rajasthan : राजस्थान में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.1 रही तीव्रता


Shame : पिता रोटी है, कपड़ा है, मकान है और बूढ़ा हो जाए तो बेटे पर भार है