नागौर जिले के 22 गांव हुए टोल मुक्त, जानिए पूरी लिस्ट
नागौर जिले की डीडवाना रोड पर स्थित रोल ग्राम के टोल नाके द्वारा आस-पास के गांव वालों से टोल वसुली को लेकर पुलिस प्रशासन को सूचना दिया.
Nagaur: नागौर जिले की डीडवाना रोड पर स्थित रोल ग्राम के टोल नाके द्वारा आस-पास के गांव वालों से टोल वसुली को लेकर पुलिस प्रशासन को सूचना दिया. कामधेनु सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिपेन्द्रसिंह राठौड़ और जायल तहसील अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह भाटी के नेतृत्व में जनहितार्थ मुद्दे को देखते हुए कामधेनु सेना व आस-पास के ग्रामीणों ने टोल प्लाजा पर धरना दिया.
यह भी पढ़ें-रेप कर जीजा ने नाबालिग साली को किया गर्भवती, हाईकोर्ट के आदेश पर करवाया जाएगा गर्भपात
कामधेनु सेना व ग्रामीणों की मांग पर टोल कर्मियों ने सहज भाव से 22 गांवों को टोल मुक्त करना स्वीकर करते हुए लिखित में कंपनी के अधिकारियों और पुलिस प्रशासन को ज्ञापन दिया. जिसमें नागौर जिले के जायल तहसील के रोल, डिडिया कलां, डिडिया खुर्द, छावटा कलां, छावटा खुर्द, टांगला, टांगली, रूणिया, बुगरड़ा, मांजरा, रातंगा, खंवर, सुरजनियावास, खेतलाव, ईनाणा, रूपासर, बांदरे की ढाणी, खेरवाड़ा, गगवाना, बासड़ा, साडोकन, सोमणा इत्यादि गांवों को टोल मुक्त किया जाए.
इससे बीमार गोवंश को उपचार हेतु लाने ले जाने में भी गोसैनिकों और गोपालकों को भी राहत मिलेगी. इसी को लेकर ग्रामीणों पुलिस प्रशासन और कंपनी के अधिकारियों के बीच वार्ता हुई जिसमें कंपनी के अधिकारियों द्वारा नागौर जिले रोल टोल प्लाजा के निकटवर्ती 22 गांव के पर्सनल वाहनों का टोल नहीं लिए जाने की बात पर सहमति बनी , जिसके बाद टोल प्लाजा पर दिए धरने को समाप्त किया गया.
टोल मुक्ति वार्तालाप को लेकर पुलिस प्रशासन से शिवनारायण, टोल प्रशासन की ओर से रामवतार खर्रा (मैनेजर), जगदीश (सुपरवाईजर), कामधेनु सेना की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष दिपेन्द्रसिंह राठौड़, जायल तहसील अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह भाटी, अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष अर्जुनराम लामरोड के बीच शांतिपूर्ण मांग पर सहमति बनी है. इस हेतु सभी ग्रामवासियों व कामधेनु सैनिकों को टोल कर्मियों का धन्यवाद ज्ञापित किया. इस मौके पर ओमप्रकाश भाटी, मंगनीराम भाटी, रामूराम जांगू, दिनेश रावल, राधाकिशन भांबु, भीखाराम गगंवाना, पूसाराम इत्यादि उपस्थित थे.
Reporter- Damodar Inaniya