राजस्थान के सबसे ऊंचे तिरंगे के निर्माण का मामला पकड़ रहा तूल, मेड़ता में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
Nagaur News: राजस्थान के सबसे ऊंचे तिरंगे के निर्माण का मामला पकड़ रहा तूल, मेड़ता में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन.दरअसल भाजपा पार्षदों में वित्तीय अनियमिताओं को लेकर मेड़ता उपखंड अधिकारी अर्चना चौधरी को शिकायत करते हुए जांच की मांग की थी.
Nagaur News: नागौर के मेड़ता में 225 फीट ऊंचे तिरंगे के निर्माण कार्य पर उपखंड अधिकारी अर्चना चौधरी के निर्देश पर तहसीलदार भागीरथ चौधरी द्वारा रोक लगाने से नाराज नगर पालिका अध्यक्ष गौतम टाक एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पानी की टंकी पर चढ़ विरोध प्रदर्शन करते हुए सद्बुद्धि यज्ञ किया. तो वहीं, मामले को तूल पकड़ता देख प्रशासन ने निर्माण कार्य करने की सहमति देकर मामला शांत किया.
शिकायत करते हुए जांच की मांग की थी
दरअसल भाजपा पार्षदों में वित्तीय अनियमिताओं को लेकर मेड़ता उपखंड अधिकारी अर्चना चौधरी को शिकायत करते हुए जांच की मांग की थी.जिस पर कार्रवाई करते हुए उपखंड अधिकारी ने तहसीलदार को कानून व्यवस्था का हवाला देकर कार्य पर रोक लगाने की निर्देश दिए थे.
तिरंगा स्थल पर धरना देकर सद्बुद्धि यज्ञ किया
प्रशासन की इस कार्रवाई से नाराज पालिका बोर्ड के पार्षद और कांग्रेसियों ने शाम को तिरंगा स्थल पर धरना देकर सद्बुद्धि यज्ञ किया और नाराज पार्षदों ने पानी की टंकी पर चढ़ राष्ट्रीय ध्वज निर्माण कार्य शुरू नहीं होने तक नीचे नहीं उतरने का ऐलान कर दिया.
दोनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को टंकी से नीचे उतारा
शहर में राष्ट्रीय ध्वज निर्माण को लेकर बन रहे माहौल के मध्यनजर आखिरकार प्रशासन बैक फुट पर आ गया और देर शाम निर्माण कार्य आरंभ करने का अनुमति देते हुए दोनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को टंकी से नीचे उतारा.
ये भी पढ़ें- Jaipur News: सिलिकोसिस मरीजों के गलत प्रमाणीकरण और भुगतान पर बड़ा एक्शन, 20 डॉक्टर-कार्मिक APO