Jaipur News: सिलिकोसिस मरीजों के गलत प्रमाणीकरण और भुगतान पर बड़ा एक्शन, 20 डॉक्टर-कार्मिक APO
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2077154

Jaipur News: सिलिकोसिस मरीजों के गलत प्रमाणीकरण और भुगतान पर बड़ा एक्शन, 20 डॉक्टर-कार्मिक APO

राजस्थान में सिलिकोसिस मरीजों के गलत प्रमाणीकरण और भुगतान पर बड़ा एक्शन हुआ है. गलत भुगतान मामले में 20 डॉक्टर और कार्मिक APO किए गए हैं. इसमें 9 डॉक्टर और 11 कार्मिकों को APO किया गया है. 

प्रतीकात्मक फोटो.

Jaipur News: सिलिकोसिस मरीजों के गलत प्रमाणीकरण और भुगतान पर बड़ा एक्शन हुआ है. गलत भुगतान मामले में 20 डॉक्टर और कार्मिक APO किए गए हैं. इसमें 9 डॉक्टर और 11 कार्मिकों को APO किया गया है. 

मामला दौसा जिले में सिलिकोसिस मरीजों के गलत भुगतान से जुड़ा है. इस मामले में एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल की ओर से एक कमेटी बनाई गई थी. चेस्ट रेडियोग्राफ कमेटी और जिला कलेक्टर दौसा की ओर से बनाई गई कमेटी ने इसमें जांच की, जिसमें सिलिकोसिस मरीजों के गलत प्रमाणीकरण और भुगतान की बात सामने आई. इसके बाद डॉक्टर और कर्मचारियों को एपीओ किया गया.

यह भी पढे़ं- Aaj Ka Rashifal: मिथुन-कर्क और सिंह के लिए चैलेंजिंग दिन आज, तुला को होगा तगड़ा धनलाभ, जानें अपना राशिफल

इन डॉक्टरों को किया एपीओ
डॉक्टर बत्ती लाल मीणा, वरिष्ठ विशेषज्ञ टीबी, जिला अस्पताल दौसा
डॉक्टर देवी नारायण शर्मा, प्रमुख विशेषज्ञ मेडिसिन, जिला अस्पताल दौसा

डॉक्टर दिनेश कुमार, वरिष्ठ विशेषज्ञ मेडिसिन, जिला अस्पताल महुआ दौसा
डॉक्टर मनोज कुमार, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी टीबी, जिला अस्पताल दौसा

डॉक्टर प्रहलाद कुमार दायमा, कनिष्ठ विशेषज्ञ टीबी, जिला अस्पताल सीकर
डॉक्टर प्रेम कुमार मीणा, चिकित्सा अधिकारी मेडिसिन, जिला अस्पताल दौसा

डॉक्टर घनश्याम मीणा, उपनिदेशक रेडियो, जिला अस्पताल दौसा
डॉक्टर मान प्रकाश सैनी, चिकित्सा अधिकारी रेडियो, उप जिला चिकित्सालय चौमूं

डॉक्टर विजय प्रकाश माहेश्वरी, चिकित्सा अधिकारी रेडियो, जिला अस्पताल भीलवाड़ा

यह भी पढे़ं- राजस्थान के इन जिलों में कोहरे का अटैक, शीतलहर का अलर्ट जारी, जानिए अपने जिले का हाल

इन कार्मिकों को किया एपीओ
जयप्रकाश, CHC सूरजगढ़ झुंझुनू
कौशल जोशी, जिला अस्पताल दौसा

केतन कुमार, जिला अस्पताल दौसा
मनोहर लाल यादव, जिला अस्पताल दौसा

पिंकी धाकड़, जिला अस्पताल करौली
रिंकू यादव, जिला अस्पताल भिवाड़ी

संदीप कुमार शर्मा, जिला अस्पताल दौसा
संगीता सुखवाल, जिला अस्पताल नाथद्वारा

रामराज मीणा, जिला अस्पताल दौसा
शंकर लाल मीणा, जिला अस्पताल दौसा

शरद कुमार यादव, सीएससी तिजारा

Trending news