Merta: रियाबड़ी उपखंड मुख्यालय के जैन स्थानक पर जैन समाज ने स्वाध्यायी चिरंजी लाल तातेड के सानिध्य में आठ दिवसीय प्रयुषण पर्व के समापना दिवस संवत्सरी महापर्व पूरे मनोयोग और विविध धार्मिक अनुष्ठानों के साथ मनाया गया. तातेड ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वयं क्षमा मांगों और क्षमा दान करो. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खुद के साथ अन्य को भी शीतल करो. आज का दिन साल में एक बार आने से सवंत्सरी के नाम से प्रचलित है. इस दिन पर्यूषण महापर्व की पूर्णाहुति भी होती है. क्षमा पर्व मनाने से ही जीवन क्षमाशील बनता. क्षमा वही कर सकता है जो शक्ति रहते हुए भी अहंकार के आवरण से मुक्त हो. जैन समाज में त्याग तपस्या का बड़ा महत्व है, जिससे वासना का नाश होता है और बुरे कर्मों का क्षय होता है. 


इस अवसर पर जीव दया के रूप में जैन समाज द्वारा अनूठी पहल करते हुए गौमाता में लंपी डीजीज बीमारी को देखते हुए जैन समाज बन्धुओं ने 11,430 रुपये और दो गुड़ की पेट्टी और आनंदी धर्मपत्नी प्रेम सिसोदिया ने 5100 रुपये गौमाता में जो लंपी बीमारी के लिए सहयोग राशि गौभक्तों को यह राशि प्रदान की गई. इस अवसर पर युगल जिम ट्रेनर और शिवजी माली गोभक्तों का जैन स्थानक में बुलाकर माला और साफा पहनाकर सम्मान किया. 


यह भी पढ़ें - September Rashifal 2022: सितंबर का ये महीना, 5 राशियों के लिए खतरनाक, थोड़ा संभल कर रहें


महेंद्र पुत्र अजीत कुमार भंडारी ने जैन स्थानक में पंखे देने पर समाज द्वारा शॅाल और माला से सम्मान किया. साथ ही कल्पतरु पारसनाथ जैन मंदिर में महाआरती के बाद स्वाध्याय चिरंजीलाल तातेड ने महामांगलिक पाठ रस पान करवाया और प्रभावना का वितरण किया, जिसमें जैन समाज द्वारा सामूहिक प्रभावना और शांतिलाल भंडारी द्वारा वितरित की गई. इस अवसर पर शोभागमल भंडारी, लोकपाल भंडारी, शांतिलाल भंडारी, प्रकाश भंडारी, चिरंजीलाल तातेड, प्रकाश, चेतन तातैड, नोरातमल भंडारी, राजेश भंडारी, वैभव भंडारी सहित जैन समाज के श्रद्धालु उपस्थित थे.


Reporter: Hanuman Tanwar


नागौर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


खबरें और भी हैं...


वाल्मीकि समाज के विरोध के बाद गुलाबचंद कटारिया की सफाई, इतिहास में जो लिखा वही कहा


राजस्थान के 1 करोड़ 35 लाख परिवारों को मिलेगा फ्री मोबाइल और 3 साल के लिए फ्री इंटरनेट- सीएम गहलोत


बसे-बसाए घर को तहस-नहस कर देती हैं इस तरह की महिलाएं, जानें आपके घर में लक्ष्मी या....