Jayal: स्थानीय वन पौधशाला में आयोजित कर्मचारी संघ की जिलास्तरीय बैठक में सर्व सहमति से जिला कार्यकारिणी का गठन कर बनारसी देवी को जिलाध्यक्ष और लालसिंह निर्वाण को जिला संयोजक और ओमप्रकाश मीणा को उप संयोजक नियुक्त किया गया. इस दौरान कार्यकारिणी का विस्तार कर महिराम बिश्नोई को जिला उपाध्यक्ष, मनोज खोखर कोषाध्यक्ष, बुद्धाराम सचिव, मंजू बागड़िया महामंत्री, गोविन्द राम उप महामंत्री, किशोर राम वरिष्ठ उपाध्यक्ष, घनश्याम मीडिया प्रभारी, कालूराम साऊ सह मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी प्रकार नागौर रेंज अध्यक्ष पद पर राकेश कुमार बिश्नोई, जायल रेंज अध्यक्ष प्रहलाद राम, डीडवाना रेंज अध्यक्ष झाबरमल गोदारा, कुचामन रेंज अध्यक्ष सुनील कुमार, परबतसर रेंज अध्यक्ष श्रवणराम बिडार, मेड़त रेंज अध्यक्ष सहदेव और लाडनूं रेंज अध्यक्ष पद पर मनोज कुमार सिंवर को अध्यक्ष नियुक्त किया गया. 23 को अजमेर में एक दिवसीय धरना-नव नियुक्त जिला संयोजक लालसिंह निर्वाण ने कहा कि कर्मचारी हितों की रक्षा और विभिन्न मांगों को लेकर 23 सितंबर को संभाग मुख्यालय अजमेर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा. 


यह भी पढ़ें - चार शादी, तीन को छोड़ा चौथे पति को हुआ शक तो हो गया ये होश उड़ाने वाला कांड


साथ ही उन्होंने कहा कि कर्मचारी हितों की रक्षा के लिए हरसंभव धरना प्रदर्शन और आन्दोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे. नव नियुक्त जिला संयोजक लालसिंह निर्वाण ने कहा कि कर्मचारी हितों की रक्षा और विभिन्न मांगों को लेकर 23 सितम्बर को संभाग मुख्यालय अजमेर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि कर्मचारी हितों की रक्षा के लिए हरसंभव धरना प्रदर्शन और आन्दोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे.


Reporter: Damodar Inaniya


खबरें और भी हैं...


नहीं रहे ओजस्वी वाणी के रामानंदी संत आचार्य धर्मेंद्र, SMS अस्पताल में ली अंतिम सांस, 20 दिन से थे भर्ती


राजस्थान में 15वीं विधानसभा का सत्र आज से शुरू, BJP विधायकों ने एक साथ बोला हमला


राजस्थान में 15वीं विधानसभा का सत्र आज से शुरू, BJP विधायकों ने एक साथ बोला हमला