Nagaur: डीडवाना में मिक्सर प्लांट के पलटने से बड़ा हादसा, आईटीआई का निर्माणा कर रहे मजदूर की चली गई जान
Nagaur News: नागौर के डीडवाना में बड़ा हादसा हो गया है, जहां मिक्सर प्लांट के पलटने से मजदूर की मौके पर मौत हो गई. मौलासर पुलिस भी मौके पर पहुंची. मृतक मजदूर मोलसर के नजदीकी गांव का राजूराम बताया जा रहा है.
Nagaur News: नागौर के डीडवाना उपखंड के मोलासर तहसील में निर्माणाधीन आईटीआई में निर्माण कार्य के दौरान मिक्सर प्लांट के पलटने से उसके नीचे दबाकर एक मजदूर की मौत हो गई. निर्माणाधीन आईटीआई के फाउंडेशन का काम चल रहा है. इस दौरान फाउंडेशन के पास लगाई गई सीमेंट मिक्सर फाउंडेशन में पलट गई. जिससे वहां काम कर रहा एक मजदूर मिक्सर के नीचे दब गया.
कड़ी मशक्कत के बाद मिक्सर प्लांट को हटाकर मजदूर को बाहर निकाला गया और मौलासर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद मजदूर को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गाया.
वहीं, मौलासर पुलिस भी मौके पर पहुंची. मृतक मजदूर मोलसर के नजदीकी गांव का राजूराम बताया जा रहा है. रालोपा नेता मदन बलारा ने आरोप लगाया है कि आईटीआई के निर्माण में ठेकदार द्वारा लापरवाही बरती जा रही थी जिसकी लिखित शिकायत भी प्रशासन को की गई थी लेकिन इसपर कोई कार्रवाई नहीं होने की वजह से आज एक मजदूर की जान चली गई है.
मामले की जानकारी मिलने के बाद डीडवाना सीओ गोमाराम भी मौके पर पहुंचे हैं और घटनास्थल का जायजा लिया है. खबर लिखे जाने तक मृतक के परिजन मौके पर नहीं पहुंचे हैं वहीं मृतक के शव को मोलासर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां कल पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा.