Sachin Pilot VS CM Ashok Gehlot: सचिन पायलट और सीएम अशोक गहलोत के बीच कोल्ड वॉर, झुंझुनूं पहुंची मंत्री ममता भूपेश ने आखिर क्यों किया किनारा?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1538239

Sachin Pilot VS CM Ashok Gehlot: सचिन पायलट और सीएम अशोक गहलोत के बीच कोल्ड वॉर, झुंझुनूं पहुंची मंत्री ममता भूपेश ने आखिर क्यों किया किनारा?

Sachin Pilot VS CM Ashok Gehlot: राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सियासी जुबानी जंग जारी है. नाम जरूर नहीं ले रहे हैं पर निशाना वहीं साध रहे हैं. राजस्थान के इन दो बड़े नेताओं के जुबानी जंग पर कोई अन्य दूसरा नेता नहीं पड़ना चाहता है. जानिए पूर मामला.

 

फाइल फोटो.

Sachin Pilot VS CM Ashok Gehlot: राजस्थान में आखिर अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जुबानी जंग जारी है. क्या वजह है? क्योंकि कांग्रेस के इन दो बड़े नेताओं के बीच की कई सालों से जारी कोल्ड वॉर की सूचना हाईकमान तक पहंच चुकी है. आपको बता दें कि इन दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच में नाम लिए बगैर, जमकर बयानबाजी हो रही है. लेकिन इस बयानबाजी से मंत्री खुद को अलग रखना चाह रहे हैं. झुंझुनूं दौरे पर आई महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश से जब पत्रकारों ने इन बयानबाजी को लेकर सवाल किया तो वे किनारा कर गईं.

अशोक गहलोत द्वारा बड़ा कोरोना की संज्ञा देने के सवाल पर ममता भूपेश ने उलटे मीडिया कर्मियों से ही सवाल कर डाला. उन्होंने कहा कि आपने कैसे मान लिया कि अशोक गहलोत ने किसी का नाम लिया है.अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जंग जारी है. 

 यह बात आप सीएम अशोक गहलोत साहब से ही पूछो कि उन्होंने किसको कहा है. उन्होंने कहा कि सीएम साहब तो राजस्थान की जनता के लिए क्या कर सकता है. इस बात को लेकर चिंतित हैं. उसी को ध्यान में रखते हुए चिंतन शिविर का आयोजन किया गया. उन्होंने यह कहते हुए पत्रकारों को थैंक्यू कहा और चली गई कि जब राहुल गांधी ने कह दिया कि हम सब कांग्रेस की असेट है. तो असेट है. आपको बता दें कि किसान सम्मेलन और युवा सम्मेलनों के जरिए पायलट इनदिनों मुख्यमंत्री का नाम लिए बगैर जमकर निशाने साध रहे हैं. राहुल गांधी अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जारी कोल्ड वॉर को खत्म कर पाएंगे क्या? क्योंकि राजस्थान के लिए ये चुनावी साल भी है. 

ये भी पढ़ें- JDA Bulldozer: सुबह होते ही गरजने लगा जयपुर में जेडीए का बुलडोजर, गुर्जर की थड़ी पर बनी 5 मंजिला अवैध इमारत ध्वस्त, 142 अवैध बिल्डिंग सील

 

Trending news