डेगाना की मॉडल स्कूल के छात्र ने बैडमिंटन में जीता गोल्ड मेडल,विद्यालय परिवार ने किया नगाड़ों से स्वागत
नागौर जिले के डेगाना की मॉडल स्कूल ने राजस्थान में टॉप किया.निखिल सारण को गोल्ड मेडल मिला.
Degana: नागौर जिले के डेगाना उपखण्ड के झगड़वास की स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल के छात्र निखिल सारण ने 66वीं राज्य स्तरीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छात्र-छात्रा 14 आयु वर्ग बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता 2022-23 में राजस्थान में प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया.
प्रधानाचार्य पूना राम महिया ने बताया कि राज्य स्तरीय स्कूली प्रतियोगिता में मॉडल स्कुल झगड़ावास की ओर से 12 खिलाडी स्टेट ओर 2 खिलाडी नेशनल के लिए भेजे गए थे जिसमें स्कूल के निखिल सारण ने राजस्थान स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय सहित उपखण्ड क्षेत्र का नाम रोशन किया हैं जिसको लेकर विद्यालय परिवार के द्वारा राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल लाने वाले छात्र निखिल सारण का ढोल-नगाड़ों से भव्य स्वागत किया गया.इस अवसर पर राजस्थान बॉल बैडमिंटन सचिव भवरू खान, शारीरिक शिक्षक राजेंद्र मुंडेल, भुरा बेरा,कविता चौधरी,भंवरलाल सारण सहित का भी मारवाड़ी परम्परा से भव्य स्वागत किया गया.
ग्रामीण क्षेत्र में नहीं प्रतिभाओं की कोई कमी-प्रधानाचार्य महिया
प्रधानाचार्य पूना राम महिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के छोटे स्तर पर बड़ी प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं हैं लेकिन उनको प्रेरित किया जाना आवश्यक हैं.इसी शहर क़ी मॉडल स्कुल इस क्षेत्र में विधार्थियो का बड़ा सहयोग करते हुए मॉडल स्कूल ने राजस्थान सहित नेशनल खेलने के लिए लगातार इतिहास रच रही हैं. इस मोंंके पर सुरेन्द्र प्रजापत, सुनील टांडी, मुकेश कुमार, श्रीनिवास जाट,मंजू कुमारी, मुकेश सिंह, नेमा राम, महेंद्र सिंह, सुरेन्द्र कागट सहित विद्यालय परिवार के द्वारा स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया.
ये भी पढ़ें
मोदी कैबिनेट का विस्तार जल्द, राजस्थान से इन चेहरों को किया जाएगा शामिल ! चुनावों पर नजर
विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत ने लोगों की सुनी समस्या, अधिकारियों को समाधान करने के दिए निर्देश