Khinvsar: घर में फंदा लगाकर किशोरी ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
खींवसर पुलिस थाना क्षेत्र के ताड़ावास गांव में मकान के कमरे में किशोरी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
Khinvsar: राजस्थान के खींवसर पुलिस थाना क्षेत्र के ताड़ावास गांव में मकान के कमरे में किशोरी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार ताड़ावास निवासी पूजा पुत्री हनुमान राम ने अपने ही घर के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घरवालों ने सुबह कमरे में देखा तो पूजा फंदे से लटकी हुई थी, जिसपर परिजनों ने उसे फंदे से उतारकर तुरंत निजी संसाधनों से खींवसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
यह भी पढ़ें- शिक्षा के क्षेत्र में बालिकाओं को लाए आगे- तहसील अध्यक्ष खेताराम
जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद किशोरी को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर खींवसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका का शव मोर्चरी में रखवाया गया है. खबर लिखे जाने तक परिजनों की तरफ से कोई रिपोर्ट नहीं दी गई थी.
परिजनों की रिपोर्ट के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा. अभी तक आत्महत्या के कारणों का कोई खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर मौका मुआयना किया है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
Reporter: Hanuman Tanwar