Ladnun: राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ (रेसला) का दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का प्यारी देवी तापड़िया उमा विद्यालय जसवंतगढ़ में संपन्न हुआ. सम्मेलन में व्याख्याताओं के चर्चित मुद्दों पर लेकर चर्चा की गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि सुरजाराम भाकर, अध्यक्ष के रुप में सहायक निदेशक शिक्षा निदेशालय बीकानेर के मोहन सिहाग मौजूद रहें. रेसला की तरफ से इन दोनों का स्वागत और अभिनंदन किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- CM सलाहकार लोढ़ा ने कहा कि गलत फीडबैक पर मिला नोटिस, हमने सोनिया गांधी का बुलंद किया झंडा


 


कार्यक्रम संयोजक और ब्लॉक अध्यक्ष ओम शंकर गर्वा के अनुसार शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया. रेसला के इस सम्मेलन में मोहन सिहाग ने व्याख्याताओं के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि कहा कि निदेशालयों से सम्बन्धित किसी भी कार्य के लिए हमेशा तत्पर तैयार रहेंगे. 


साथ ही प्रदेश अध्यक्ष गिरधारी गोदारा ने कहा कि प्रधानाचार्य डीपीसी और व्याख्याताओं की सभी लंबित मांगों को त्वरित कार्यवाई से पूर्ण करवाने का पूर्ण प्रयास रहेगा. प्यारी देवी तापड़िया विद्यालय के प्रिंसिपल शिल्पी खंडेलवाल ने कार्यक्रम में पधारे सभी व्याख्याताओं का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम में सभी ब्लॉक अध्यक्षों और उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान किया गया.


यह लोग रहे मौके पर मौजूद
इस मौके पर नगरपालिका चैयरमेन रावत खान, सुजानगढ एडीएम भागीरथ साख, पीसीसी सदस्य कैलाश निठारवाल, जिला परिषद सदस्य सावित्री गर्वा, वाइस चेयरमैन मुकेश खींची, गिरधारी इनाणिया, तहसीलदार सुरेंद्र भास्कर, सीबीईओ रामचंद्र भाटी, प्रदेश कार्यकारिणी से गिरधारी गोदारा, मोहनलाल, पवन मांझू, नानूराम घोटिया, भंवरलाल गुजर, शैतान सिंह गावड़िया, पुष्पा सोनी, कैलाश राम जेठू, नर सिंह पिंडेल, संयोजक और ब्लॉक कार्यकारिणी से अध्यक्ष ओम शंकर गर्वा, मंत्री राकेश थोरी, चंद्राराम मेहरा, सुमन कपूर, पूनम चौधरी, भागीरथ घिंटाला, जगदीश मुंडेल, भंवर लाल स्वामी, लक्ष्मण सैन, गुलाब चंद सांखला, धनराज प्रजापत, रघुनाथ घोटिया आदि उपस्थित रहें.


Reporter: Damodar Inaniya


जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 


अन्य खबरें


Chanakya Niti: आपके 100 गुणों पर ठप लगा देगा ये 1 अवगुण, सफल होने के लिए भटकते रह जाएंगे दर-दर


Viral Story: दादी के गर्भ में पोती: अपने ही बेटे की झोली भरने जा रही मां, 56 साल में हुई गर्भवती


Chanakya Niti: सावधान रहें, दुश्मन से भी ज्यादा खतरनाक होते हैं ऐसे लोग, भूलकर भी न मांगे इनसे मदद