Sikar: भूत उतारने के नाम पर 19 साल की लड़की को कमरे ले गया महंत, फिर बनाया हवस का शिकार

Sikar Tantrik Raped : सीकर जिले के कांवट कस्बे में रविवार को एक मंदिर में महंत द्वारा झाड़-फूंक के बहाने एक 19 वर्षीय युवती को कमरे में ले जाकर दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है,

1/5

20 मिनट तक बनाया हवस का शिकार

मामले के अनुसार रानोली थाना इलाके की एक 19 वर्षीय युवती अपनी मां के साथ गढ़बालाजी मन्दिर महंत नरसीदास से इलाज करवाने आयी थी, मन्दिर महंत नरसीदास ने इलाज के दौरान उतारा करने के लिए युवती को अपने कमरे में ले गया, जहां उसको तकरीबन 20 मिनट तक अपनी हवस का शिकार बनाया,

 

2/5

मां को बतायी सारी बात

मन्दिर महंत नरसीदास जब कमरे से बाहर आया तो पीड़ित युवती ने साथ आई हुई अपनी मां को सारी बात बतायी. दुष्कर्म की बात सुनकर पीड़ित युवती की मां ने हो-हल्ला शुरू कर दिया, हो-हल्ला सुनकर आसपास के कई लोग भागकर मन्दिर पहुँचे,

 

3/5

मिली आपत्तिजनक सामग्रियां

घटना की सूचना थोई थाना पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुँची थोई थाना पुलिस ने मन्दिर महंत व पीड़ित युवती से पूछताछ की. मन्दिर परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की डीवीआर जब्त कर महंत के कमरे की गहनता से तलाशी ली. पुलिस को तलाशी के दौरान आपत्तिजनक सामग्रियां मिलने पर बैग में डालकर कमरे को सील किया गया.

 

4/5

महंत ने पीड़िता पर ही लगाया आरोप

पुलिस पूछताछ के दौरान मन्दिर महंत नरसीदास ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए पीड़िता के परिजनों द्वारा रुपयों की मांग करते हुए ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया,

 

5/5

हिरासत में महंत

घटनास्थल पर पहुंचे खंडेला पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल करवाया गया और आरोपी महंत को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला दर्ज होने के बाद थोई थाना पुलिस ने रविवार देर शाम दुष्कर्म पीड़िता का मेडिकल करवाया हैं. वही आज आरोपी महंत का भी मेडिकल करवाया हैं,

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link