शाही महिलाओं के लिए बनवाया गया था ये महल, जानें 5 खास बातें
Hawa Mahal of Jaipur: हवा महल से कुछ ऐसे दिलचस्प तथ्य जुड़े हुए हैं, जिनके बारे में जान कर आप भी ताज्जुब में पड़ जाएंगे, तो चलिए आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ अनोखे तथ्य.
1/6
पर्यटन स्थल
जयपुर का हवामहल खूबसूरत पर्यटन स्थल में से एक है-
2/6
ऊंचा महल
बिना किसी आधार के बना यह महल दुनिया के सबसे ऊंचा महल है. अगर आप अंदर जाना चाहते हैं तो आपको पिछले हिस्से से होकर जाना होगा.
3/6
87 डिग्री के कोण
आज भी यह महल 87 डिग्री के कोण सफलतापूर्वक अपनी जगह खड़ा है. हवा महल के 'हवाओं का महल' कहा जाता है.
4/6
953 खिड़कियां
हवा महल कुल पांच मंजिला है. इसमे कुल 953 खिड़कियां है जो महल को ठंडा रखती है
5/6
ग्रीष्मकालीन आश्रय
जयपुर के सभी शाही लोग इस महल का उपयोग ग्रीष्मकालीन आश्रय के रूप में करते हैं. इस डिजाईन को लाल चंद ने किया था.
6/6
शाही महिलाओं
यह महल विशेष रूप से जयपुर शाही महिलाओं के लिए बनवाया गया था.