PICS: जैसलमेर के भ्रमण पर निकले गहलोत खेमे के विधायक, देखें तस्वीरें...

कांग्रेस के विधायक पहले जैसलमेर के ऐतिहासिक पटवा हवेली गए. इसके साथ ही वह स्वर्णनगरी के कई और ऐतिहासिक स्थलों पर भी घूमने गए.

सुशांत पारीक Aug 07, 2020, 18:28 PM IST
1/6

सभी विधायकों ने स्वर्ण नगरी के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया

UDH शांति धारीवाल के साथ विधायक संयम लोढ़ा विधायक, मेवाराम जैन एवं विधायक रोहित बोहरा जैसलमेर के पर्यटक स्थलों के भ्रमण के लिए निकले.

 

2/6

विधायक जैसलमेर के ऐतिहासिक पटवा हवेली गए

कांग्रेस के विधायक पहले जैसलमेर के ऐतिहासिक पटवा हवेली भ्रमण करने गए. सभी विधायकों ने पटवा हवेली का अवलोकन खूब देर तक किया. 

 

3/6

सभी विधायक जैसलमेर के सोनार किला भी गए

जैसलमेर के ऐतिहासिक पटवा हवेली भ्रमण करने के बाद यह तमाम मंत्री और विधायक सोनार किला पहुंचे, जहां पर सोनार किले में जैन मंदिर का अवलोकन किया.

4/6

मंत्रियों और विधायकों ने एक-दूसरे की खूब सारी फोटो भी खींची.

सोनार किले में जैन मंदिर का अवलोकन करने के बाद बाहर निकलते हुए मंत्रियों ने एक-दूसरे की खूब सारी फोटो भी खींची. 

5/6

कांग्रेस के मंत्री काम करने के साथ स्वर्णनगरी की सैर भी कर रहे हैं.

जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ पैलेस में कांग्रेस के विधायक और मंत्री काम करने के साथ स्वर्णनगरी की सैर भी कर रहे हैं. वहीं, मंत्र हरीश चौधरी और साले मोहम्मद को सूर्यरगढ़ होटल में व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दी गई है.

6/6

कांग्रेस के विधायक जैसलमेर में 13 अगस्त तक रहेंगे.

कांग्रेस के विधायक जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ पैलेस में रुके हुए हैं. कांग्रेस के विधायक जैसलमेर में 13 अगस्त तक रहेंगे. गहलोत सरकार अपने सभी काम होटल से ही कर रही है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link