Jaipur News: जयपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. स्वायत शासन विभाग ने सेवानिवृत्ति के बाद लगे कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी है. साथ ही संविदा पारिश्रमिक या अन्य किसी भी माध्यम से विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त की गई है. इसकी आज शाम तक सभी को पालना रिपोर्ट भेजना भी अनिवार्य है. UDH एसजी की ओर से यह आदेश जारी किए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


गौरतलब है कि पिछले दिनों शिक्षा विभाग ने भी सेवानिवृत्ति के बाद लगे कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी थी, बता दें कि प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद से ही संविदा कर्मियों और रिटायरमेंट के बाद एक्सटेंशन लेकर काम कर रहे कर्मचारियों की सेवाएं सरकार की ओर से समाप्त की जा रही है.


ये भी पढ़ें- 


पूर्व CM गहलोत ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को बताया पॉलिटिकल इवेंट, दिए ये तर्क...


बड़ा मंदिर चौक पर भव्य भजन संध्या का आयोजन, गोकुल के भजनों पर झूमे भक्त गण