Bhilwara News: बड़ा मंदिर चौक पर भव्य भजन संध्या का आयोजन, गोकुल के भजनों पर झूमे भक्त गण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2075815

Bhilwara News: बड़ा मंदिर चौक पर भव्य भजन संध्या का आयोजन, गोकुल के भजनों पर झूमे भक्त गण

Rajasthan News: भीलवाड़ा जिले के बड़ा मंदिर चौक पर मंगलवार रात भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक गोकुल शर्मा ने अपनी मधुर आवाज में एक से बढ़कर एक भजनों की बेहतरीन प्रस्तुति देकर भक्तों का दिल जीत लिया. 

 

Bhilwara News: बड़ा मंदिर चौक पर भव्य भजन संध्या का आयोजन, गोकुल के भजनों पर झूमे भक्त गण

Bhilwara News: 'मुकदमो जीत गया रे राजाराम बनिया वकील' भजन जब मंच से गाया गया, तो हजारों श्रद्धालु भक्ति में भाव विभोर होकर झूमने लगे. दरअसल, मंगलवार रात भीलवाड़ा जिले के श्री चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर के समस्त भक्तों द्वारा बड़ा मंदिर चौक पर भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया था. बड़ा मंदिर चारभुजा नाथ प्रांगण में प्रसिद्ध भजन गायक गोकुल शर्मा ने अपनी मधुर स्वर लहरियों में एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी. इस दौरान श्रोताओं में जमकर भजनों पर डांस किया. 

गोकुल शर्मा ने दी एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति
भजन संध्या की शुरुआत शर्मा ने रामायण की चौपाइयां 'मंगल भवन अमंगल हारी द्रभव सु दशरथ अजर बिहारी' से की, तो श्रद्धालु भक्ति में तालियां बजाने लगे. महिलाओं की पसंद पर शर्मा ने 'मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएंगे, आएंगे राम आएंगे' भजन की प्रस्तुति दी. चारभुजा नाथ के दरबार में उन्होंने अपना सुप्रसिद्ध भजन 'म्हारा चारभुजा रा नाथ म्हारा कोटड़ी का श्याम' गाया, तो भक्ति में भाव विभोर होकर चारभुजा नाथ के जयकारे लगे. कार्यक्रम के दौरान रामलीला में हनुमान का किरदार निभा रहे बाल हनुमान ने भी बालाजी घुमड़ घुमड़ घोटो भजन पर सुंदर प्रस्तुति दी और श्रद्धालुओं ने प्रभु श्री राम और हनुमान के जयकारे लगाए. 

भक्ति में भाव विभोर होकर भक्तों ने किया नृत्य
भजन संध्या में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष , बच्चे, युवा और बुजुर्गों भाग लिया और भजनों का आनंद लिया.  इस दौरान भक्तों ने भक्ति में भाव विभोर होकर अपने दोनों हाथ उठा नृत्य किया. देर रात तक चली भजन संध्या में एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुति दी गई. इससे पूर्व भजन गायक शर्मा का चारभुजा नाथ मंदिर के पुजारी भीमशंकर, प्रदीप, अजय पाराशर में स्वागत अभिनंदन किया. 

ये भी पढ़ें- पूर्व CM गहलोत ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को बताया पॉलिटिकल इवेंट, दिए ये तर्क...

Trending news