Pratap Singh Khachariyawas : कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा प्रदेश के दौरे पर हैं. आज रंधावा से कांग्रेस वार रूम में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान टिकट की चाहत रखने वाले कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपना बायोडाटा रंधावा को सौंपा और अपनी जीत का दावा किया. इसी के साथ ही पिछले हेरिटेज नगर निगम में जारी धरने को लेकर खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा मैं खुद जिला अध्यक्ष हूं, लेकिन मेरी अनुमति के बिना यह धरना दिया, फिर भी हम सब साथ हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा इस समय सभी राजनेता चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं, इस समय इस तरीके के धरने प्रदर्शन पार्टी को कमजोर करते हैं. उन्होंने कहा फिर भी हम जयपुर शहर के चारों विधायक और मंत्री बैठकर इस धरने का कोई हल निकालेंगे, जिससे धरना जल्द समाप्त हो. जयपुर शहर के सभी कांग्रेसी पार्षद मेयर का साथ नहीं दे रहे हैं, जो कि एक चिंता का विषय है.


पूरे प्रदेश में कई नगर निगम और नगर पालिकाए हैं. ऐसी छोटी-मोटी घटनाएं तो वहां होती ही रहती है. इस पर अधिक ध्यान देने की जरूरत की जगह चुनाव पर जोड़ दिया जाए तो ज्यादा अच्छा है. वही प्रताप सिंह ने महंगाई राहत कैंप की तारीफ करते हुए कहा कि इससे आमजन को राहत मिल रही है. भाजपा हमेशा से ही गलत मुद्दों पर राजनीति करती आई है, जिससे वह अपना वजूद खो रही है.


यह भी पढ़ें...


रथ यात्रा की धूम, भगवान जगन्नाथ का रथ खींचने के लिए देशभर से उमड़े श्रद्धालु


Video: रैपर हनी सिंह को गैंगस्टर गोल्डी बरार ने दी जान से मारने की धमकी