राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव से ठीक पहले BAP ने पार्टी के 8 सदस्यों को दिखाया बाहर का रास्ता
Rajasthan News : राजस्थान में (Education Minister Madan Dilawar) शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और (BAP) भारतीय आदिवासी पार्टी के राजकुमार रोत के बीच जारी जुबानी जंग के बीच, भारतीय आदिवासी पार्टी ने पार्टी के संस्थापक सदस्यों समेत 8 लोगों को पार्टी से निकाल दिया है. पार्टी के प्रवक्ता राहुल भूरिया के मुताबिक लोकसभा चुनाव से पहले से पार्टी के कुछ लोग समानांतर संगठन बनाने के लिए विरोधियों के संपर्क में रहें.
Rajasthan News : राजस्थान में (Education Minister Madan Dilawar) शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और (BAP) भारतीय आदिवासी पार्टी के राजकुमार रोत के बीच जारी जुबानी जंग के बीच, भारतीय आदिवासी पार्टी ने पार्टी के संस्थापक सदस्यों समेत 8 लोगों को पार्टी से निकाल दिया है. पार्टी के प्रवक्ता राहुल भूरिया के मुताबिक लोकसभा चुनाव से पहले से पार्टी के कुछ लोग समानांतर संगठन बनाने के लिए विरोधियों के संपर्क में रहें.
ये भी पढ़ें : राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले DNA का मुद्दा बन सकता है BJP के लिए कोढ़ में खाज !
जांच में ये भी पाया गया कि इन लोगों की पार्टी विरोधी गतिविधियां रही हैं. जब सौदेबाजी में जुड़े होने की खबर पार्टी तक पहुंची तक पार्टी की अनुशासन समिति की तरफ से ये एक्शन लिया गया. पार्टी ने निकाले गए सदस्यों में भारतीय आदिवासी पार्टी के संस्थापक सदस्य और गढ़ी ब्लॉक अध्यक्ष समेत 8 लोग शामिल हैं.
पार्टी ने निलंबित किए गए सदस्य
प्रो. मणिलाल गरासिया
दिनेस डाबी
राकेश डिंडोर
मुकेश राणा
राजु राणा
नारायण बामणिया
पवन बुझ
तेजकरण मईड़ा
निलंबित किए गए लोगों में प्रो गरासिया विधानसभा चुनाव में पार्टी की तरफ से प्रत्याशी भी रह चुके थे और इनके अलावा 6 और भी गढ़ी क्षेत्र के ही हैं. विधानसभा चुनाव में चल रही खींचतान पार्टी सूत्रों ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान गढ़ी से उम्मीदवारी को लेकर चर्चा के साथ ही इनका रवैया संदिग्ध रहा. हालंकि ये सीट पार्टी के हाथ नहीं लगी.
NDA में शामिल होने की अटकलों पर बीएपी नेता राजकुमार रोत ने कर दी ये बड़ी बात
NDA में शामिल होने की खबरों को अफवाह बताने वाले राजकुमार रोत की सीएम भजनलाल से मुलाकात के मायने समझें
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के लिए पायलट का गढ़ ही नहीं, RLP और BAP भी बड़ी परेशानी