Rajya Sabha election 2024 : सत्ता के बल पर हॉर्स ट्रेडिंग करना कांग्रेस की फितरत, BJP की नहीं - राजेंद्र राठौड़
Rajya Sabha election 2024 : भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा, कि सत्ता के बल पर हॉर्स ट्रेडिंग करना कांग्रेस की फितरत रही है. भारतीय जनता पार्टी की नहीं, इसलिए दो उम्मीदवार उतारे हैं.
Rajya Sabha election 2024 : पूर्व नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को आयातीत बताते हुए कहा कि गांधी को राजस्थान के भूगोल की तक जानकारी नहीं है, वो क्या प्रदेश की बात उठाएंगी. इससे पहले भी कांग्रेस ने जिन भी बाहरी नेताओं को राज्यसभा सांसद बनाया, उन्होंने कभी राजस्थान की आवाज सदन में नहीं उठाई.
दोनों पार्टियों ने दाखिल किए नामांकन
राजस्थान की तीन सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव 2024 (Rajya Sabha election 2024) के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवारों में नामांकन दाखिल कर दिया. भाजपा ने जहां राजस्थान से दो उम्मीदवार मैदान में उतरे, वहीं कांग्रेस ने पूर्व कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है.
विधानसभा में नामांकन की आखिरी तारीख पर गुरुवार को बीजेपी प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर सोनिया गांधी के नामांकन पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस आयातित प्रत्याशी लेकर आई है, जिन्हें राजस्थान की भौगोलिक स्थिति की जानकारी तक नहीं, इससे पहले भी कांग्रेस ने जिन्हें राज्यसभा सांसद बनाया उन्होंने कभी राजस्थान की एक आवाज सदन में नहीं उठाई.
भारतीय जनता पार्टी के पास सरप्लस वोट- राठौड़
पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने बीजेपी के दोनों ही राज्यसभा उम्मीदवारों को जीत की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास सरप्लस वोट होते हुए भी सिर्फ दो उम्मीदवार उतारे हैं. सत्ता के बल पर हॉर्स ट्रेडिंग करना कांग्रेस की फितरत रही है. भारतीय जनता पार्टी की नहीं, इसलिए दो उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस आयातित उम्मीदवार को लेकर आई है, सोनिया गांधी को राजस्थान की भौगोलिक स्थिति के बारे में जिनको जानकारी बिल्कुल भी नहीं है. जबकि भारतीय जनता पार्टी दोनों जमीनी कार्यकर्ताओं को मैदान में उतारा है.
राठौर और गरासिया दोनों ही संगठन में लम्बे समय से काम कर रहे हैं. राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस कभी अभिषेक मनु सिंघवी को तो कभी किसी अन्य राष्ट्रीय नेता को राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है, लेकिन उनका सदन में पहुँचने पर क्या योगदान प्रदेश के लिए रहा ? राज्यसभा में कभी राजस्थान के लिए एक शब्द नहीं बोला, जबकि राजस्थान से गए हुए हमारे भारतीय जनता पार्टी के घनश्याम तिवारी हो या फिर दूसरे हमारे नेताओं, उन्होंने सदैव राजस्थान के पक्ष में आवाज उठाई है.
राठौड़ ने कांग्रेस की और से 25 सांसद होने के बाद प्रदेश के विकास को लेकर लगातार उठाये जा रहे सवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि राजस्थान के लोग देख रहे हैं, बदले हुए राजस्थान की सूरत को, राजस्थान के बढ़ते हुए राष्ट्रीय राजमार्गों को, राज्य मार्गों को, रेलवे के दोहरीकरण को, बढ़ते हुए हवाई अड्डा को, बदलते हुए रेलवे स्टेशन को. राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में हर घर के अंदर पीने का पानी है जल जीवन मिशन के तहत पहुँच रहा है, गरीब को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्की छत मिल रही है , किसान सम्मान निधि के माध्यम से करोड रुपए उनके खाते में गए , उसके बाद भी उनको नजर नहीं आता है और कांग्रेस के नेता कहते हैं कि राजस्थान में कुछ नहीं किया तो इसे दुर्भाग्य ही कहा जाएगा.