डोटासरा के गढ़ से सचिन पायलट ने गहलोत पर कसा तंज! कहा- नहीं बोलना चाहिए अर्मादित बोल
Sachin Pilot: किसान सम्मेलन में सचिन पायलट ने एकजुटता का संदेश देते हुए इशारों इशारों में तंज भी कसा.
Sachin Pilot: सीकर जिले के श्रीमाधोपुर इलाके के अजीतगढ़ में आज कांग्रेस का किसान सम्मेलन का आयोजन हुआ. किसान सम्मेलन को पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सम्बोधित किया. किसान सम्मेलन में सचिन पायलट ने एकजुटता का संदेश देते हुए इशारों इशारों में तंज भी कसा.
सचिन पायलट ने कहा कि वे पूर्व में जब प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष थे तब उन्होंने पूरे राजस्थान में घूम-घूम कर प्रचार किया था, जिससे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी. फिर चुनाव सामने है. राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के चुनाव 2024 के लोकसभा चुनाव के परिणाम भी तय करेंगे. भाजपा को जनता ने वोट दिया और केंद्र में दो बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनी, लेकिन महंगाई से हर वर्ग अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहा है. भाजपा नेताओं पर हमला बोलते हुए पायलट ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष की बड़ी भूमिका होती है. भाजपा ने सदन व सदन के बाहर अपनी जिम्मेदारी नहीं निभायी है.जब दिसंबर में चुनाव होंगे तो इनको पता चल जाएगा. राजस्थान में 5 साल कांग्रेस और 5 साल भाजपा की सरकार रहती है, लेकिन इस बार यह मिथक टूट जाएगा और फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी.
क्या पायलट ने गहलोत पर कसा तंज
मंच से पायलट ने सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी का गुणगान किया. वही किसान सम्मेलन में सचिन पायलट ने इशारों इशारों में अर्मादित भाषा को लेकर तंज कसा कहा आप सब जानते हो कभी नहीं बोलना चाहिए अर्मादित बोल कि बाद में पछताना पड़े. कांग्रेस की टिकट को लेकर बोले जनता तय करेगी. किसको मिलेगी टिकट सीएम ने की थी कभी पायलट पर निकम्मा नकारा जैसी टिप्पणी क्या उन्हीं बोल पर पायलट ने कहा है तंज. वहीं सहप्रभारी काजीनिजामुद्दीन ने प्रधानमंत्री पर जमकर हमला बोला और कहा कि 56 इंच का सीना नहीं दिल चाहिए. सरकार ने साढ़े नौ साल में कोई नहीं किया. मंच मंत्री हेमाराम चौधरी पर भाजपा पर हमलाएसपी बोला. सम्मेलन के दौरान कई विधायक और कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. समारोह में कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन विधायक सुरेश मोदी विधायक इंद्राज गुजर विधायक दिपेंद्र सिंह सहित काफी विधायक और कांग्रेसी नेता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-