Jaisalmer News: पर्यटन सीजन के पहले फेरे में शाही रेल पैलेस ऑन व्हील्स पहुंची स्वर्णनगरी, सैलानियों का गर्मजोशी से स्वागत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1895972

Jaisalmer News: पर्यटन सीजन के पहले फेरे में शाही रेल पैलेस ऑन व्हील्स पहुंची स्वर्णनगरी, सैलानियों का गर्मजोशी से स्वागत

Jaisalmer News: गौरवशाली राजस्थान की संस्कृति से रूबरू करवाने वाली शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स पर्यटन सीजन के पहले फेरे में आज धोरों की धरती जैसलमेर पहुंची. इस मर्तबा पैलेस ऑन व्हील्स नए कलेवर में नजर आई.

Jaisalmer News: पर्यटन सीजन के पहले फेरे में शाही रेल पैलेस ऑन व्हील्स पहुंची स्वर्णनगरी, सैलानियों का गर्मजोशी से स्वागत

Jaisalmer News: गौरवशाली राजस्थान की संस्कृति से रूबरू करवाने वाली शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स पर्यटन सीजन के पहले फेरे में आज धोरों की धरती जैसलमेर पहुंची. सैलानियों की सुविधाओं को देखते हुए इस मर्तबा पैलेस ऑन व्हील्स नए कलेवर में नजर आई.

शाही ट्रेन के भीतरी डेकोरेशन को बदला गया वहीं नए व्यंजनों के साथ मेन्यू में भी बदलाव किया गया. वहीं पर्यटन सीजन के पहले फेरे में स्वर्णनगरी पहुंची पैलेस ऑन व्हील्स को लेकर पर्यटन जगत में भी खुशी की लहर छा गई. ट्रेन में सवार सैलानियों के लिए रेड कारपेट बिछाया गया था. शाही ट्रेन पहुंची तो मेवाड़ी अंदाज में टूरिस्ट का स्वागत किया गया.

राजस्थान में स्वर्णनगरी की धरा पर मेहमानों का तिलक लगाकर आदर सत्कार किया गया. पर्यटन सीजन के पहले फेरे में 62 देशी- विदेशी मेहमान स्वर्णनगरी पहुंचे. रेलवे स्टेशन पर मिले अद्भुत सत्कार से विदेशी मेहमानों के चेहरों पर अनूठी खुशी देखने को मिली. विदेशी सैलानियों ने मेहमान नवाजी के लिए सभी का आभार जताया.

पर्यटन सीजन के पहले फेरे स्वर्णनगरी पहुंचने पर पर्यटन व्यवसायियों ने गर्मजोशी से सैलानियों का स्वागत किया. राजस्थानी गीतों की धुनों पर बैंड ने उन्हें थिरकने पर मजबूर कर दिया. उनका तिलक और फूलमाला पहना कर स्वागत किया गया.

ये भी पढ़ें- जयपुर:मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लोकतंत्र के सब रंग मेगा वॉकथॉन

बता दें कि ट्रेन में 4 देशों से आए टूरिस्ट हैं जिनमें अमेरिका, दुबई, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के टूरिस्ट हैं. रेलवे स्टेशन पर आदर सत्कार के बाद सैलानियों ने ऐतिहासिक गडीसर सरोवर का निहारा तथा धोरों की धरती में झील को अपने कैमरों में जमकर कैद किया. शाही ट्रेन में सफर करने वाले विदेशी सैलानियों ने स्वर्णनगरी की कलात्मक हवेलियों का भ्रमण किया तथा आकर्षक नक्काशी कला की जमकर प्रशंसा की.

विदेशी मेहमानों ने सोनार दुर्ग का भ्रमण कर स्वर्णनगरी की वैभवता व कलात्मकता की अनूठी झांकी देखी. लिविंग फोर्ट में निवास करने वाले स्थानीय बाशिंदों की दिनचर्या से भी रूबरू हुए. सोनार दुर्ग की यात्रा के दौरान सैलानियों ने म्यूजियम का अवलोकन कर जमकर सराहना की.

 

 

 

 

Trending news