Pratapgarh : नियमितीकरण सहित 2 सूत्री मांगों को लेकर आंगनवाड़ी कर्मचारी महासंघ से जुड़ी कार्मिको ने सौंपा ज्ञापन मानदेय बढ़ाने और नियमितीकरण सहित 2 सूत्री मांगों को लेकर आज प्रतापगढ़ में आंगनवाड़ी कर्मचारी महासंघ से जुड़ी कार्मिको ने मिनी सचिवालय पहुंचकर प्रदर्शन किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री को कलेक्टर के नाम सौंपे गए ज्ञापन में मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है. आंगनवाड़ी कर्मचारी महासंघ की जिला अध्यक्ष भगवती देवी शर्मा ने बताया कि वर्तमान में उन्हें काफी कम मानदेय दिया जा रहा है जिससे परिवार का भरण पोषण काफी मुश्किल हो चुका है. सरकार या तो उन्हें नियमित करें या उनका मानदेय बढ़ाकर अट्ठारह हजार रुपए प्रतिमाह किया जाए.


कलेक्टर डॉ इंद्रजीत यादव को सौपे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि उन्हें सेवानिवृत्ति पर एकमुश्त 5 लाख रुपये और 5000 रुपये मासिक पेंशन प्रदान की जाए . महासंघ की ओर से चेतावनी दी गई है कि मांगे नहीं माने जाने पर आगामी दिसंबर माह में चक्का जाम आंदोलन किया जाएगा और पूरे जिले में कार्य ठप किया जाएगा.


Reporter -Vivek Upadhyay


ये भी पढ़े..


जयपुर में रेप की बात से मुकरी पीड़िता, DNA रिपोर्ट के आधार पर दुष्कर्मी को कारावास


दूसरे की बाइक में लात मारने चली थी 'पापा की परी', सड़क पर गिरी धड़ाम, वीडियो वायरल