Pratapgarh : प्रतापगढ़ जिले में वन क्षेत्र में गत दिनों से वन भूमि से की जा रही कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया. इस संबंध में भारत आदिवासी पार्टी की ओर से शहर में रैली निकाली गई. वन विभाग और जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया गया. ज्ञापन रैली का नेतृत्व मांगीलाल निनामा ने किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


ये आरोप लगाया


ज्ञापन में आरोप लगाया कि चुनावी आचार संहिता का फायदा उठाकर जंगल में रहने वाले वर्षों से काबिज आदिवासियों को बेदखल किया है एवं अभी तक बेदखल किया जा रहा है. पण्डावा वन क्षेत्र गांव के ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्षों कब्जे काश्त की भूमि से वन विभाग जबरन बेदखल किए जाने की कार्रवाई कर रहा है.


सानू हाडा, ओमप्रकाश, जीवन निनामा ने कई आरोप लगाए. इसके साथ ही बताया गया कि पीडि़त परिवारों के पास उक्त भूमि के अलावा अन्य कोई भूमि नहीं है. ज्ञापन देने में लोगों ने आरोप लगाया कि वन क्षेत्र में निवासी लोगों को बिना नोटिस दिए वन विभाग द्वारा बेदखली की कार्यवाही कर रहा है. मौके पर जेसीबी मशीन से कब्जे को हटाया जा रहा है जिसकी सूचना भी नही दी गई है. ज्ञापन में कार्रवाई बंद नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई.


Reporter- HITESH UPADHYAY