Pratapgarh News:नारकोटिक्स विभाग की ओर से प्रतापगढ़ में लगाए गए अफीम डोडा तौल केंद्र पर आज चौथे दिन 17 गांव के 198 किसानों का अफीम डोडा तौला जा रहा है. विभाग की ओर से अभी तक 42 गांव के 444 किसानों का अफीम डोडा चूरा तौला जा चुका है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2078 किसानों ने तोला डोडा चूरा
किसानों को 30670 किलो डोडा चुरा के एवज में 61 लाख 34 हजार रुपये का भुगतान किया जा चुका है.16 अप्रैल से शुरू किए गए इस केंद्र पर 2078 किसानों का डोडा चूरा तोला जाएगा .


2078 किसानों के अफीम डोडा चूरा 
जिला अफीम अधिकारी खंड प्रथम एल सी पवार ने बताया कि सीपीएस पद्धति के तहत जिले में 2078 किसानों के अफीम डोडा चूरा की खरीद विभाग की ओर से शहर की जैन दादावाड़ी में लगाए गए केंद्र पर शुरू की गई. 


यह भी पढ़ें:Lok Sabha Chunav 2024:मेहंदी लगे हाथों में लगी लोकतंत्र अमिट स्याही,कहा—शादी की मेहंदी से कहीं कम नहीं इस स्याही की महत्ता


ऑनलाइन भुगतान 
यहां पर तूलाई में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है.इसके लिए परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं .किसानों को तूलाई के बाद ऑनलाइन भुगतान किया जा रहा है.किसानों से खरीदे गए अफीम डोडा चूरा को अधकुचला कर नीमच की फैक्ट्री में भेजा जा रहा है.


यह भी पढ़ें:Rajasthan Weather Update: 21-22 अप्रैल को राजस्थान के इन इलाकों में आंधी के साथ बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी


यह भी पढ़ें:Lok Sabha Chunav 2024:पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने BJP पर साधा निशाना,कहा-भाजपा का काम झूठ बोलकर वोट मांगना है 


यह भी पढ़ें:Lok Sabha Chunav 2024:SP राजर्षि राज वर्मा कर रहे है क्षेत्र का दौरा,कानून व्यवस्था को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश