Rajasthan Weather Update: राजस्थान का मौसम लगातार करवट बदल रहा है. 19 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकता है. इसका सबसे ज्यादा असर झुंझुंनूं, सीकर, उत्तरी जयपुर, जोधपुर और बीकानरे में दिखाई दे सकता है.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update: राजस्थान का मौसम लगातार करवट बदल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, 19 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकता है, जिसके चलते राज्य में कई जिलों में बादल गर्जन के साथ बारिश होने की आशंका है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 19 अप्रैल को फिलहाल कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री व शेष अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 38-40 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जा रहे है.
आज राज्य के बीकानेर, जयपुर संभाग में आंशिक बादल छाए रहने व उत्तरी भागों में हल्की बूंदाबांदी व शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. जोधपुर, बीकानेर संभाग में तेज हवाएं चलने की संभावना है.
21-22 अप्रैल को हो सकती है बारिश
इसके अलावा आगामी दिनों में अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की आशंका मौसम विभाग द्वारा जताई गई है. हालांकि उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में 21-22 अप्रैल को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. आने वाले दिनों में तापमान में विशेष बदलाव नहीं होने की संभावना है.
आंधी-बारिश के चेतावनी
राज्य में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से आंधी-बारिश की संभावना है. इसका सबसे ज्यादा असर झुंझुंनूं, सीकर, उत्तरी जयपुर, जोधपुर और बीकानरे में दिखाई दे सकता है.
14 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग ने 14 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान रतपुर, दौसा, अजमेर, जयपुर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, झालावाड़, अलवर, झुंझुनू, कोटा, बारां, सीकर और पाली के मौसम में बदलाव देखा जा सकता है. साथ ही इन इलाकों में तेज गति से हवाएं भी चल सकती हैं. इसके अलावा 19 अप्रैल को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. साथ ही बारिश भी हो सकती है.
यह भी पढ़ेंः IAS बन रूपाली सुराणा IPS पति संग पहुंची ब्यावर, पीहर पक्ष के साथ शहरवासियों ने किया भव्य स्वागत
यह भी पढ़ेंः Khatu Shyam Ji: जानिए किसने और कब बनवाया था खाटू श्याम मंदिर, इस तरह मिला था बाबा की शीश